ETV Bharat / state

हरियाणा के लिए ऑक्सीजन ला रही है एयर फोर्स, सीएम ने कहा- शुक्रिया

चंडीगढ़: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में सीएम मनोहर लाल ने ऑक्सीजन की आपूर्ति को दुरुस्त करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए भुवनेश्वर से ऑक्सीजन लाने के लिए वायुसेना की मदद से जहाज से टैंकर रवाना कर दिए हैं.

chandigarh-cm-manohar-lal-send-tanker-to-bhubaneshwar-to-bring-oxygen
चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने ऑक्सीजन लाने के लिए जहाज से टैंकर भुवनेश्वर किए रवाना
author img

By

Published : May 11, 2021, 3:07 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में सीएम मनोहर लाल ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. बता दें कि बढ़ती ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए प्रदेश सरकार वायुसेना की मदद ले रही है. बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने भुवनेश्वर से ऑक्सीजन सप्लाई करने का अहम फैसला लिया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चंडीगढ़ से जहाज से दो टैंकर आक्सीजन सप्लाई लाने के लिए भुवनेश्वर के लिए रवाना किये. बता दें कि प्रदेश में आक्सीजन आपूर्ति के लिए हर रोज हवाई जहाज से टैंकर भेजे जा रहे हैं.जिससे कि कोरोना मरीजों को समय पर आक्सीजन आपूर्ति हो सके.

चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने ऑक्सीजन लाने के लिए जहाज से टैंकर भुवनेश्वर किए रवाना

मुख्यमंत्री ने वायुसेना का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी की इस संकट घडी में वायुसेना की ओर से प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है.मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय वायुसेना की मदद से कोविड महामारी के खिलाफ जंग में मदद मिल रही है.

ये भी पढ़ें: हिसार में सिस्टम के आगे सब बेबस, एंबुलेंस के इंतजार में 6 घंटे रखा रहा कोरोना मरीज का शव

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे दो टैंकर भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए हैं. सीएम ने आभार जताते हुए बताया कि सेना के सहयोग से पानीपत और हिसार में 500-500 बेड के हॉस्पिटल तैयार किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम मनोहर लाल ने कहा हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी, बोले- केंद्र दे आवंटने के अनुसार आपूर्ति

चंडीगढ़: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में सीएम मनोहर लाल ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. बता दें कि बढ़ती ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए प्रदेश सरकार वायुसेना की मदद ले रही है. बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने भुवनेश्वर से ऑक्सीजन सप्लाई करने का अहम फैसला लिया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चंडीगढ़ से जहाज से दो टैंकर आक्सीजन सप्लाई लाने के लिए भुवनेश्वर के लिए रवाना किये. बता दें कि प्रदेश में आक्सीजन आपूर्ति के लिए हर रोज हवाई जहाज से टैंकर भेजे जा रहे हैं.जिससे कि कोरोना मरीजों को समय पर आक्सीजन आपूर्ति हो सके.

चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने ऑक्सीजन लाने के लिए जहाज से टैंकर भुवनेश्वर किए रवाना

मुख्यमंत्री ने वायुसेना का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी की इस संकट घडी में वायुसेना की ओर से प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है.मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय वायुसेना की मदद से कोविड महामारी के खिलाफ जंग में मदद मिल रही है.

ये भी पढ़ें: हिसार में सिस्टम के आगे सब बेबस, एंबुलेंस के इंतजार में 6 घंटे रखा रहा कोरोना मरीज का शव

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे दो टैंकर भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए हैं. सीएम ने आभार जताते हुए बताया कि सेना के सहयोग से पानीपत और हिसार में 500-500 बेड के हॉस्पिटल तैयार किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम मनोहर लाल ने कहा हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी, बोले- केंद्र दे आवंटने के अनुसार आपूर्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.