चंडीगढ़: कौन बनेगा करोड़पति में चंडीगढ़ के युवा चिराग सिंगला (chirag singla in kaun banega crorepati) ने हिस्सा लिया. सोनी टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले केबीसी के इस एपिसोड के बारे में चंडीगढ़ के रहने वाले चिराग सिंगला हॉट सीट पर पहुंचे. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए 9 सवालों का चिराग जवाब दे पाए. चिराग ने 9 सवालों का उत्तर देते हुए 1.60 लाख की राशि जीती.
चिराग सिंगला ने बताया कि उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे कम समय में सही जवाब दिया. जिसके बाद उन्हें हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. पेशे से चिराग सिंगला चंडीगढ़ में एक बैंक के डिप्टी मैनेजर हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें सामान्य ज्ञान पढ़ने में बचपन से रूचि थी. जब उनकी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की नौकरी मिली तो उनका मन काम में नहीं लगा. उन्होंने बताया कि उनके पिता बैंक में नौकरी करते थे. ऐसे में पिता के कहने पर बैंक के पेपर की तैयारी की.
बैंक का पेपर क्लीयर कर चिराग को बैंक में डिप्टी मैनेजर की पोस्ट मिली. इसी दौरान सामान्य ज्ञान की ऐसी आदत पड़ी को कोशिश करते करते केबीसी में जा पहुंचा. चिराग ने बताया कि उन्हें खुशी है कि वे प्रतियोगिता का हिस्सा बन कर अपनी काबिलियत साबित कर पाए. चिराग ने बताया कि अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए 9 सवालों का उसने सही जवाब दिया, जैसे ही वो 10वें सवाल की तरफ पहुंचे, तो उन्हें खेल को बीच में ही छोड़ना पड़ा.
ये भी पढ़ें- बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में सोमवार को ओपीडी बंद कर प्रदर्शन करेंगे रेजीडेंट डॉक्टर्स
क्योंकि वे पहले ही अपनी तीनों लाइफलाइन इस्तेमाल कर चुके थे. दसवें सवाल का सही जवाब उनके पास नहीं था. ऐसे में उन्होंने खेल को ही बीच में ही छोड़ना सही समझा. चिराग सिंगला ने बताया कि जब उन्होंने ने शो के दौरान अपनी अखिरी लाइफलाइन इस्तेमाल की थी, तो उन्होंने अपनी बहन दीपाली सिंगला को वीडियो कॉल की थी. ऐसे में कॉल के दौरान चिराग की बहन दीपाली के जवाब से वो संतुष्ट नहीं थे. इसलिए चिराग ने खेल को बीच में ही छोड़ना बेहतर समझा. चिराग ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे 9 सवालों का सही जवाब देने के बाद 1.60 लाख की राशि जीते हैं. उन्हें निराशा नहीं है.