चंडीगढ़: बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना का विवाद बढ़ता जा रहा है. बीएमसी के कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ करने के बाद विवाद और ज्यादा गहरा गया है, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार को देश भर में विरोध झेलना पड़ रहा है. चंडीगढ़ में बीजेपी युवा मोर्चा के लोगों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
चंडीगढ़ बीजेपी युवा मोर्चा के प्रधान विजय राणा ने कहा जिस तरीके से कंगना रनौत पर कार्रवाई की गई, उनके दफ्तर को तोड़ा गया वो सरासर गलत है. उन्होंने पूछा कि आखिर कंगना का कसूर किया था. उस वक्त वो हिमाचल में थीं और 1 दिन के शॉर्ट नोटिस पर उनके दफ्तर को तोड़ दिया गया, जो सरासर अन्याय है.
विजय राणा ने संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा कंगना रनौत पर देशद्रोह का आरोप लगाने वाले संजय राउत खुद एक महिला के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. देशद्रोह का मुकदमा तो उनके खिलाफ दर्ज होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि कंगना रनौत ने सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठाई थी. ऐसा करके उन्होंने कोई गलती नहीं की थी, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने इस बात को अपने ऊपर ले लिया और कंगना के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़िए: भिवानी: आवास योजना की किश्त ना आने पर पार्षदों ने किया प्रदर्शन
विजय राणा ने आगे कहा शिवसेना कंगना रनौत पर देशद्रोह का आरोप लगा रही है. कंगना रनौत ने ना तो कभी देश का अपमान किया और ना ही महाराष्ट्र का. वो तो खुद महाराष्ट्र की होने की बात करती हैं. वो ट्वीटर पर जय महाराष्ट्र लिखती हैं. क्या ये देशद्रोही की निशानी होती है?