चंडीगढ़: चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड के प्रसारण की तारीफ करती नजर आई. मन की बात में शामिल लोगों की भी उन्होंने तारीफ की. वहीं, उन्होंने ने सत्यपाल मालिक के बयानों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अक्सर लोग अपने कार्यकाल के दौरान वो काम नहीं कर पाते. जो वे कार्यकाल खत्म होने के बाद करते हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए कि वे कुछ न कुछ बोल रहे हैं.
किरण खेर ने सत्यपाल मलिक पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो लोग सत्ता में रहते हुए बोल नहीं पाते, वे अक्सर रिटायर होने के बाद बोलना शुरू करते हैं. एक व्यक्ति किसी पार्टी का सदस्य होता है. तो वह पब्लिक में जाकर अपनी पार्टी के बारे में और अपने बीते हुए कार्यकाल के बारे में बात नहीं करता. वह सब राज्य के रहस्य होते हैं. उन्होंने बताया कि जब वे कार्यकाल के दौरान थे. तब क्यों नहीं बोले, अब वह जगह-जगह जाकर इंटरव्यू क्यों दे रहे हैं. अब इंटरव्यू न दें
वहीं, किरण खेर ने कहा कि जब भी हम मन की बात सुनते हैं. ऐसे में जिनके बारे में जिक्र होता है. मन की बात में तो मन में इतनी खुशी होती है, कि ऐसे लोग जो अपना पूरा जीवन उन चीजों को दे रहे हैं. जो देश की उन्नति और तरक्की में हमें पूरी दुनिया में पहचान दिला रहे हैं. इन लोगों को देखकर मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर महीने मन की बात करते हैं. दुनिया में ऐसा कोई नेता नहीं है. जो अपने देश के लोगों के साथ सीधा संवाद करता हैं. यह प्रोग्राम इतना प्रेरित होता है, कि इससे जानकारी और प्रोत्साहन महसूस होता है. दिल करता है हां हम भी इसमें हिस्सा लें. उदाहरण के तौर पर एक व्यक्ति जो हिमालय की सफाई कर रहा है. मैं उस व्यक्ति के लिए हैरान हूं. लोग पिकनिक के लिए अगर हिमालय की तरफ जाते हैं, तो वहां भी कचरा फैलाने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: 'मन की बात' जिस विषय से जुड़ा, वह जनआंदोलन बन गया : पीएम मोदी
सांसद किरण खेर ने कहा कि मन की बात में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा जो हरियाणा से शुरू हुआ था. वह आज देश भर में एक आंदोलन का रूप ले चुका है और लड़कियों को अभिभावकों की तरफ से प्रोत्साहन और सरकार की तरफ से सहयोग दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री जैसा नेता पूरी दुनिया में नहीं देखा है, जो राजनीति को छोड़कर देश को सुधारने में लगे हुए हैं.