ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के कलाकार ने दी सीडीएस बिपिन रावत को विशेष श्रद्धांजलि, सैनिक वर्दी की कतरन से तैयार की पोट्रेट

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से पूरे देश में शौक लहर छाई हुई है, देश का हर नागरिक उन्हें दुख के साथ श्रद्धांजलि दे रहा है. वहीं चंडीगढ़ के कलाकार वरुण टंडन ने भी जनरल बिपिन रावत का अनोखा पोट्रेट (CDS General Bipin Rawat portrait) बना कर याद किया.

chandigarh artist Tribute to CDS Bipin Singh
चंडीगढ़ के कलाकार ने दी सीडीएस बिपिन सिंह को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 7:20 PM IST

चंडीगढ़: बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत का चॉपर क्रैस (General Bipin Rawat Chopper Crash) हादसे में निधन हो गया था. इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 लोगों की मौत हुई है. उनकी मौत की खबर से पूरे देश में शौक लहर छाई हुई है, देश का हर नागरिक उन्हें दुख के साथ श्रद्धांजलि दे रहा है. वहीं चंडीगढ़ के कलाकार वरुण टंडन ने भी अपने तरीके से जनरल बिपिन रावत को याद (chandigarh artist Tribute to CDS Bipin Singh) किया.

वरुण टंडन ने आर्मी की ड्रेस की कतरन से सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पोट्रेट (CDS General Bipin Rawat portrait) तैयार किया है. इस पोट्रेट तैयार करने के लिए वरुण टंडन ने सेना की वर्दी बनाने वाले दर्जी के पास से कपड़ों टुकड़े इकट्ठा किया और उन कतरनों की कटिंग कर जनरल बिपिन रावत की तस्वीर बनाई. उन्हें यह पोट्रेट बनाने में कई घंटे का वक्त लगा.

chandigarh artist Tribute to CDS Bipin Singh
पोट्रेट तैयर करते हुए कलाकार वरुण टंडन

वरुण टंडन ने कहा कि जनरल बिपिन रावत जैसे देश के सच्चे सपूत पर गर्व है और हमेशा उन्हें सच्चे देशभक्त और बहादुर सिपाही के तौर पर याद किया जाएगा. जनरल बिपिन रावत न सिर्फ वरिष्ठ सैन्य अधिकारी थे, बल्कि वह देश का गौरव थे. उनके रहते देश की सेनाओं ने कई कीर्तिमान स्थापित किए और कई सफल ऑपरेशनों को अंजाम दिया. दुश्मन देश बिपिन रावत के नाम से घबराते थे, लेकिन एक हादसे ने उन्हें हमसे छीन लिया.

portrait-for-tribute-to-cds-bipin-singh-rawat
सैनिक वर्दी की कतरन से तैयार हुई सीडीएस बिपिन रावत की पोट्रेट

देखिए- तस्वीरों में देखें सीडीएस जनरल बिपिन रावत का सफरनामा

बता दें कि वरुण टंडन अपने अनोखी कलाकारियों (chandigarh artist varun tandan potrait) के मशहूर हैं. वो अपनी कलाकृतियों से समाज को संदेश देने का काम करते हैं. वरुण टंडन चंडीगढ़ में रहते हैं. इससे पहले उन्होंने अलग-अलग चीजों से मिल्खा सिंह, लाल बहादुरशास्त्री और कई बड़ी हस्तियों की पोट्रेट तैयार की है, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पसंद किया गया.

ये पढे़ं- Coonoor helicopter crash: CDS बिपिन रावत के साथ पंचकूला के ब्रिगेडियर एलएस लीद्दर की भी मौत

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

चंडीगढ़: बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत का चॉपर क्रैस (General Bipin Rawat Chopper Crash) हादसे में निधन हो गया था. इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 लोगों की मौत हुई है. उनकी मौत की खबर से पूरे देश में शौक लहर छाई हुई है, देश का हर नागरिक उन्हें दुख के साथ श्रद्धांजलि दे रहा है. वहीं चंडीगढ़ के कलाकार वरुण टंडन ने भी अपने तरीके से जनरल बिपिन रावत को याद (chandigarh artist Tribute to CDS Bipin Singh) किया.

वरुण टंडन ने आर्मी की ड्रेस की कतरन से सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पोट्रेट (CDS General Bipin Rawat portrait) तैयार किया है. इस पोट्रेट तैयार करने के लिए वरुण टंडन ने सेना की वर्दी बनाने वाले दर्जी के पास से कपड़ों टुकड़े इकट्ठा किया और उन कतरनों की कटिंग कर जनरल बिपिन रावत की तस्वीर बनाई. उन्हें यह पोट्रेट बनाने में कई घंटे का वक्त लगा.

chandigarh artist Tribute to CDS Bipin Singh
पोट्रेट तैयर करते हुए कलाकार वरुण टंडन

वरुण टंडन ने कहा कि जनरल बिपिन रावत जैसे देश के सच्चे सपूत पर गर्व है और हमेशा उन्हें सच्चे देशभक्त और बहादुर सिपाही के तौर पर याद किया जाएगा. जनरल बिपिन रावत न सिर्फ वरिष्ठ सैन्य अधिकारी थे, बल्कि वह देश का गौरव थे. उनके रहते देश की सेनाओं ने कई कीर्तिमान स्थापित किए और कई सफल ऑपरेशनों को अंजाम दिया. दुश्मन देश बिपिन रावत के नाम से घबराते थे, लेकिन एक हादसे ने उन्हें हमसे छीन लिया.

portrait-for-tribute-to-cds-bipin-singh-rawat
सैनिक वर्दी की कतरन से तैयार हुई सीडीएस बिपिन रावत की पोट्रेट

देखिए- तस्वीरों में देखें सीडीएस जनरल बिपिन रावत का सफरनामा

बता दें कि वरुण टंडन अपने अनोखी कलाकारियों (chandigarh artist varun tandan potrait) के मशहूर हैं. वो अपनी कलाकृतियों से समाज को संदेश देने का काम करते हैं. वरुण टंडन चंडीगढ़ में रहते हैं. इससे पहले उन्होंने अलग-अलग चीजों से मिल्खा सिंह, लाल बहादुरशास्त्री और कई बड़ी हस्तियों की पोट्रेट तैयार की है, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पसंद किया गया.

ये पढे़ं- Coonoor helicopter crash: CDS बिपिन रावत के साथ पंचकूला के ब्रिगेडियर एलएस लीद्दर की भी मौत

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Dec 9, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.