ETV Bharat / state

चंडीगढ़ की रैंकिंग धड़ाम, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में मिला 67वां स्थान, CM सिटी करनाल 94वें नंबर पर - स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 67वां स्थान मिला

चंडीगढ़ शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 67वां रैंक मिला है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 10:56 PM IST

चंडीगढ़: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में चंडीगढ़ बुरी तरह पिछड़ गया है. जो सपने इस प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग पर दिखाए गए थे, उन्हें पूरा करने में प्रशासन नाकाम रहा हैं. करोड़ों की ग्रांट मिलने के बाद भी प्रशासन कोई काम नहीं करवा सका.

चंडीगढ़ शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 67वां रैंक मिला है. वो भी महज 28.26 का स्कोर के साथ.वहीं हरियाणा सीएम सिटी करनाल 0.48 स्कोर के साथ 94वें अंक पर रहा है.

chandigarh & karnal smart city ranking
डिजाइन फोटो
undefined

जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ को प्रोजक्ट के लिए पिछले साल 296 करोड़ रुपये मिले थे. इस बार के बजट में 100 करोड़ मिले हैं. बताया जा रहा है कि जिस में से 19 करोड़ रुपये खर्च कर साईकल ट्रैक बनाए गए हैं.वहीं समार्ट सिटी कार्यालय बनाने पर भी 5 करोड़ खर्च आया है. बता दें कि चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के 3 सीईओ चेंज हो चुके है.

चंडीगढ़ के पुर्व सांसद और काग्रेंस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने कहा कि ग्राउंड स्तर पर काम करने में चंडीगढ़, लुधियाना से भी पिछड़ गया है. लुधियाना को 78.42 स्कोर के साथ 37वां रैंक मिला है. पवन बंसल ने कहा कि चंडीगढ़ की सांसद और मौजुदा सरकार यानि कि भाजपा इसके लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि न तो भाजपा ने कोई स्मार्ट काम करवाया न ही सिटी को स्वच्छ बनाने की कोशिश की. उन्होंने कहा लोग सब देख रहे हैं और इसका खामियाजा भाजपा को लोकसभा चुनाव में चुकाना होगा. उन्होंने ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी एक तरह से टूल्स है. मौजुदा सरकार को उसका इस्तेमाल करने का तरीका पता होना चाहिए.

undefined

वहीं चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि भाजपा हर काम पर पैनी नजर रखे हुए है, लेकिन रैकिंग इतनी पीछे आना गंभीरता की बात है और प्रशासक से मुलाकात कर जो काम अधूरे हैं, उन्हे पुरा करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सर्वे के 4 दिन बार प्रशासन ने 4 टेंडर निकाले थे, जिनकी गिनती नहीं हुई इसलिए भी हम पिछड़ गए. उन्होंने कहा इस साल समार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर पुरा ध्यान दिया जाएगा. वहीं चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया ने कहा कि शहर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर अब पूरा ध्यान दिया जाएगा.

चंडीगढ़: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में चंडीगढ़ बुरी तरह पिछड़ गया है. जो सपने इस प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग पर दिखाए गए थे, उन्हें पूरा करने में प्रशासन नाकाम रहा हैं. करोड़ों की ग्रांट मिलने के बाद भी प्रशासन कोई काम नहीं करवा सका.

चंडीगढ़ शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 67वां रैंक मिला है. वो भी महज 28.26 का स्कोर के साथ.वहीं हरियाणा सीएम सिटी करनाल 0.48 स्कोर के साथ 94वें अंक पर रहा है.

chandigarh & karnal smart city ranking
डिजाइन फोटो
undefined

जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ को प्रोजक्ट के लिए पिछले साल 296 करोड़ रुपये मिले थे. इस बार के बजट में 100 करोड़ मिले हैं. बताया जा रहा है कि जिस में से 19 करोड़ रुपये खर्च कर साईकल ट्रैक बनाए गए हैं.वहीं समार्ट सिटी कार्यालय बनाने पर भी 5 करोड़ खर्च आया है. बता दें कि चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के 3 सीईओ चेंज हो चुके है.

चंडीगढ़ के पुर्व सांसद और काग्रेंस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने कहा कि ग्राउंड स्तर पर काम करने में चंडीगढ़, लुधियाना से भी पिछड़ गया है. लुधियाना को 78.42 स्कोर के साथ 37वां रैंक मिला है. पवन बंसल ने कहा कि चंडीगढ़ की सांसद और मौजुदा सरकार यानि कि भाजपा इसके लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि न तो भाजपा ने कोई स्मार्ट काम करवाया न ही सिटी को स्वच्छ बनाने की कोशिश की. उन्होंने कहा लोग सब देख रहे हैं और इसका खामियाजा भाजपा को लोकसभा चुनाव में चुकाना होगा. उन्होंने ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी एक तरह से टूल्स है. मौजुदा सरकार को उसका इस्तेमाल करने का तरीका पता होना चाहिए.

undefined

वहीं चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि भाजपा हर काम पर पैनी नजर रखे हुए है, लेकिन रैकिंग इतनी पीछे आना गंभीरता की बात है और प्रशासक से मुलाकात कर जो काम अधूरे हैं, उन्हे पुरा करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सर्वे के 4 दिन बार प्रशासन ने 4 टेंडर निकाले थे, जिनकी गिनती नहीं हुई इसलिए भी हम पिछड़ गए. उन्होंने कहा इस साल समार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर पुरा ध्यान दिया जाएगा. वहीं चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया ने कहा कि शहर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर अब पूरा ध्यान दिया जाएगा.

09FEB_CHD_SMART_CITY_RANK



एंकर 

चंडीगढ़ को स्मार्ट सिटी रैंकिंग में मिला 67वां स्थान, 396 करोड़ मिले पर खर्च 25 भी नहीं कर पाए। हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की रौंकिंग में लुधियाना से भी प्लांड सिटी पिछड़ गई है....  काग्रेंस ने इसके लिए भाजपा को ज़िम्मेदार ठहराया..जबकि भाजपा का कहना है कि वो प्रशासक से मिलकर इसकी समीक्षा करेंगें..

वीओ
 
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में चंडीगढ़ बुरी तरह पिछड़ गया है। जो सपने इस प्रोजेक्ट की लांचिंग पर दिखाए गए थे, उन्हें पूरा करने में प्रशासन नाकाम रहा हैं। करोड़ों की ग्रांट मिलने के बाद भी प्रशासन कोई काम नहीं करवा सका। पिछले साल 296 करोड़ मिले थे प्रोजक्ट के लिए, और इस बार के बजट में 100 करोंड़ मिले हैं। जिस मे से 19 करोड़ रू खर्च कर साईकल ट्रैक बनाए गए हैं....  समार्ट सिटी कार्यालय बनाने पर भी 5 करोड़ खर्च आया है। चंडीगढ़ शहर को 67वां रैंक मिला वो भी महज 28.26 का स्कोर के साथ। जब की समार्ट सिटी प्रोजेक्ट के 3 सीईओ चेंज हो चुके है।

चंडीगढ के पुर्व सांसद और काग्रेंस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने कहा कि  ग्राउंड स्तर पर काम करने में चंडीगढ़ लुधियाना से भी पिछड़ गया है। लुधियाना को 78.42 स्कोर के साथ 37वां रैंक मिला है। पवन बंसल ने कहा कि चंडीगढ की सांसद और मौजुदा सरकार यानि कि भाजपा इसके लिए ज़िम्मेदार है उन्होने कहा कि न तो भाजपा ने कोई समार्ट काम करवाया न ही सिटी को स्वच्छ बनाने की कोशिश की..उन्होने कहा लोग सब देख रहें है और इसका खामियाज़ा भाजपा को लोकसभा चुनावों में चुकाना होगा..उन्होने ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी एक तरह से टूल्स है मौजुदा सरकार को उसका इस्तेमाल करने का तरीका पता होना चाहिए...

बाइट : पुर्व केन्द्रीय मंत्री पवन बंसल, काग्रेंस के वरिष्ट नेता

वहीं चंडीगढ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि भाजपा हर काम पर पैनी नज़र रखे हुए है लेकिन रैकिंग इतनी पीछे आना गंभीरता की बात है और प्रशासक से मुलाकात कर जो काम अधूरे है उन्हे पुरा करवाया जाएगा..उन्होने कहा कि सर्वे के 4 दिन बार प्रशासन ने 4 टेंडर निकाले थे जिनकी गिणती नहीं हुई इसलिए भी हम पिछड गए..उन्होने कहा इस साल समार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर पुरा ध्यान दिया जाएगा..

 बाइट : चंडीगढ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन

 वही चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया ने कहा कि शहर के स्मार्ट सिटी प्रोकेक्ट्स पर अब पूरा ध्यान दिया दिया जायेगा... 

बाइट : राजेश कालिया 

यहां चंडीगढ का रैंक 67 आया है वही अमृतसर को 13.5 अंकों के साथ 77वां रैंक मिला है जब की हरियाणा सीएम सिटी करनाल इन सबसे पीछे है। करनाल 0.48 स्कोर के साथ 94वें अंक पर रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.