चंडीगढ़: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ के सेक्टर 17 परेड ग्राउंड में किया गया. समारोह में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनौर ने तिरंगा लहराया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में कई तरह से बदलाव किए गए थे. इस बार समारोह में न तो पुलिस जवानों की परेड करवाई गई और ना ही चंडीगढ़ के विभागों की झांकियां निकाली गई. इसके अलावा इस साल बच्चों की ओर से किए जाने वाले रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए गए.
प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने अपने संबोधन में कहा कि चंडीगढ़ का नाम देश के सबसे बेहतरीन शहरों में शुमार है. चाहे बात इंफ्रास्ट्रक्चर की हो, स्वास्थ्य सेवाओं की हो या फिर शिक्षा की. चंडीगढ़ का नाम सबसे आगे आता है. चंडीगढ़ नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन इस तरह की कई योजनाएं बना रहे हैं, जिससे चंडीगढ़ को और ज्यादा बेहतर बनाया जा सके. उनहोंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भी कई योजनाएं जारी हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना महा संकट में भी चंडीगढ़ के अस्पतालों ने बहुत अच्छा काम किया है. जिस वजह से चंडीगढ़ का रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है. चंडीगढ़ पीजीआई, जीएमसीएच 32 और सेक्टर 16 अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का सही तरीके से इलाज किया जा रहा है. जिस वजह से ज्यादातर मरीज ठीक होकर अपने घर जा पा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: यहां बना था वो बम जो शहीद भगत सिंह ने फेंका था सेंट्रल असेंबली में
इस मौके पर प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने कई पुलिस कर्मियों के अलावा चंडीगढ़ पीजीआई कोविड-19 वार्ड के इंचार्ज डॉ. विपिन कौशल, एडमिन डॉ. रश्मि रंजन गुरु और चंडीगढ़ के डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर जी. दीवान को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया. बता दें कि समारोह में करीब 100 लोगों को ही आमंत्रित किया गया था, ताकि यहां पर ज्यादा भीड़ ना हो और समारोह का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग को रखते हुए भी किया जा सके.