ETV Bharat / state

चंडीगढ़ः सुखना लेक की तर्ज पर सेक्टर 42 की लेक पर शुरू होगी बोटिंग - चंडीगढ़ बोटिंग सेक्टर 42

सुखना लेक की तर्ज पर सेक्टर 42 की लेक में बोटिंग शुरू की जाएगी. इसके लिए सिटको की ओर से टेंडर निकाला है. बोटिंग नए साल से शुरू कर दी जाएगी.

sector 42 lake boating starts
सुखना लेक की तर्ज पर सेक्टर 42 की लेक पर शुरू होगी बोटिंग
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 4:49 PM IST

चंडीगढ़: 'द सिटी ब्यूटीफुल' में पर्यटन को बढ़ावा देने और लोगों के मनोरंजन के लिए प्रशासन ने सेक्टर 42 की न्यू लेक पर बोटिंग शुरू करने का निर्णय लिया है. नए साल में यहां पर बोटिंग शुरू हो जाएगी, ऐसा होने पर सेक्टर 42 की लेक एक नया टूरिस्ट प्वाइंट बन जाएगा. इस समय इस लेक पर कम ही भीड़ रहती है, लेकिन बोटिंग शुरू होने से यहां पर सैर सपाटा बढ़ा जाएगा.

यहां पर बोटिंग शुरू करने के लिए सिटको ने टेंडर निकाला है. इसके तहत टू और फोर सीटर पेडल बोट्स चलाने की बात शामिल है. सिटको इसे रेवेन्यू शेयरिंग बेस पर चलाना चाहता है, जबकि जो इस समय सुखना लेक पर बोटिंग चल रही है उसे सिटको खुद चला रहा है. इससे सिटको को साल में 80 लाख से एक करोड़ रुपये की कमाई भी होती है.

सुखना लेक की तर्ज पर सेक्टर 42 की लेक पर शुरू होगी बोटिंग

बोटिंग के अलावा मिलेगी खाने-पाने की सुविधा

सिटको के सीनियर अधिकारी के अनुसार जिस कंपनी को टेंडर अलॉट किया जाएगा. वो भी बोट्स उपलब्ध करवाएगा और खुद ही चलाएगा. टेंडर में ही कंपनी जानकारी देगी कि वो सिटको को कमाई का कितना शेयर उपलब्ध करवाएगा. इसके साथ ही सेक्टर 42 की लेक पर सिटको ने फूड आउटलेट के अलावा अन्य सुविधाएं भी बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है ताकि लोगों और पर्यटकों को बोटिंग के साथ-साथ खाने-पीने की भी सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़: कोरोना की भेंट चढ़ा गुलदाउदी शो, रोज फेस्टिवल पर भी लटकी तलवार

इस समय सुखना लेक में बोटिंग का मजा लेने के लिए दूसरे राज्यों से भी पर्यटक आते हैं. बोटिंग की सुविधा शुरू करने के लिए सिटको ने अधिकारियों को सेक्टर 42 की लेक की स्टोरेज क्षमता भी चेक करने के लिए कहा है. इसके लिए साफ पानी की सप्लाई के लिए एक टयूबवैल भी लगाने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि बोटिंग शुरू होने पर प्रतिदिन साफ पानी की जरूरत पड़ेगी. टेंडर के अनुसार बोट चलाने वाली कंपनी को ये सुनिश्चित करना होगा कि पानी में कोई प्रदूषण न फैले. सेक्टर 42 की लेक पर बोटिंग शुरू होने पर लोगों की सुरक्षा के लिए भी पुलिस सिक्योरिटी भी बढ़ानी पड़ेगी.

चंडीगढ़: 'द सिटी ब्यूटीफुल' में पर्यटन को बढ़ावा देने और लोगों के मनोरंजन के लिए प्रशासन ने सेक्टर 42 की न्यू लेक पर बोटिंग शुरू करने का निर्णय लिया है. नए साल में यहां पर बोटिंग शुरू हो जाएगी, ऐसा होने पर सेक्टर 42 की लेक एक नया टूरिस्ट प्वाइंट बन जाएगा. इस समय इस लेक पर कम ही भीड़ रहती है, लेकिन बोटिंग शुरू होने से यहां पर सैर सपाटा बढ़ा जाएगा.

यहां पर बोटिंग शुरू करने के लिए सिटको ने टेंडर निकाला है. इसके तहत टू और फोर सीटर पेडल बोट्स चलाने की बात शामिल है. सिटको इसे रेवेन्यू शेयरिंग बेस पर चलाना चाहता है, जबकि जो इस समय सुखना लेक पर बोटिंग चल रही है उसे सिटको खुद चला रहा है. इससे सिटको को साल में 80 लाख से एक करोड़ रुपये की कमाई भी होती है.

सुखना लेक की तर्ज पर सेक्टर 42 की लेक पर शुरू होगी बोटिंग

बोटिंग के अलावा मिलेगी खाने-पाने की सुविधा

सिटको के सीनियर अधिकारी के अनुसार जिस कंपनी को टेंडर अलॉट किया जाएगा. वो भी बोट्स उपलब्ध करवाएगा और खुद ही चलाएगा. टेंडर में ही कंपनी जानकारी देगी कि वो सिटको को कमाई का कितना शेयर उपलब्ध करवाएगा. इसके साथ ही सेक्टर 42 की लेक पर सिटको ने फूड आउटलेट के अलावा अन्य सुविधाएं भी बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है ताकि लोगों और पर्यटकों को बोटिंग के साथ-साथ खाने-पीने की भी सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़: कोरोना की भेंट चढ़ा गुलदाउदी शो, रोज फेस्टिवल पर भी लटकी तलवार

इस समय सुखना लेक में बोटिंग का मजा लेने के लिए दूसरे राज्यों से भी पर्यटक आते हैं. बोटिंग की सुविधा शुरू करने के लिए सिटको ने अधिकारियों को सेक्टर 42 की लेक की स्टोरेज क्षमता भी चेक करने के लिए कहा है. इसके लिए साफ पानी की सप्लाई के लिए एक टयूबवैल भी लगाने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि बोटिंग शुरू होने पर प्रतिदिन साफ पानी की जरूरत पड़ेगी. टेंडर के अनुसार बोट चलाने वाली कंपनी को ये सुनिश्चित करना होगा कि पानी में कोई प्रदूषण न फैले. सेक्टर 42 की लेक पर बोटिंग शुरू होने पर लोगों की सुरक्षा के लिए भी पुलिस सिक्योरिटी भी बढ़ानी पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.