चंडीगढ़: हरियाणा और पंजाब प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ में कोरोना तेजी से फैल रहा है. दो हफ्ते पहले शहर में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं था, लेकिन अब संक्रमण इतना फैल गया है कि प्रशासन को कंटेनमेंट जोन की संख्या 25 हो गई है. इन इलाकों में अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर किसी अन्य के आने-जाने पर रोक रहेगी.
ये भी पढ़िए: कोरोना के चलते चंडीगढ़ में होली हुई बेरंग, सारे मुख्य इलाके सुनसान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही शहर में कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा ये कंटेनमेंट जोन केंद्र सरकार की सख्ती के बाद घोषित किए जा रहे हैं. बीते दिनों केंद्र ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई एक बैठक में पूछा था कि चंडीगढ़ में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन शहर में कंटेनमेंट जोन नहीं बनाए जा रहे. यह लापरवाही है, क्योंकि अगर कोई केस आता है तो उसके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान जरूरी है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन जरूरी है, जिसके बात प्रशासन ने यूटी में कंटेनमेंट जोन बनाने शुरू किए
बता दें कि चंडीगढ़ में अभी तक 26468 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 377 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 23345 लोग ठीक हो चुके हैं.
ये पढ़ें- सोमवार को हरियाणा में मिले 995 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 9312
216 सैंपल्स की रिपोर्ट का इंतजार
इसके अलावा चंडीगढ़ में अभी तक 308086 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है, जिनमें से 280594 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी तक 1024 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 1869 टेस्ट किए गए हैं, जबकि 216 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.