चंडीगढ़: आज 17 जून (17 June) है, सबसे पहले 17 जून को जन्मे लोगों को जन्मदिन (Birthday) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आज के दिन जन्मे लोग गंभीर, परोपकारी और कर्मठ स्वभाव के होते हैं. आपकी वाणी कठोर होती है.
आपमें कुछ भी करने की चाह होती है आप अपने जीवन में बिना मतलब के कुछ भी काम नही करते हैं. आप के मन की थाह लेना मुश्किल होता है. आपको सफलता बड़ी मुश्किल के बाद मिलती है.जिसके कारण कई बार आपकी सफलता का श्रेय दूसरे ले जाते है. अंक ज्योतिष के मुताबिक आपका मूलांक 8 है. आप भौतिकतावादी होते हैं. इसके साथ ही आप अद्भुत शक्तियों के मालिक भी होते हैं.
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
आपके लिए 8, 17, 26 तारीख बहुत शुभ है. आप इस दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए सोच सकते हैं.
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
आप के लिए शुभ अंक 8, 17, 26, 44, होगा.
शुभ वर्ष : 2024, 2042
आप के लिए साल 2024 , 2042 शुभ रहने वाला है.
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
आपको आज अपने ईष्टदेव हनुमानजी और शनि देवता की पूजा करनी चाहिए. इससे आपके मन को शांति की अनुभूति महसूस होगी.
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
आपके लिए शुभ रंग, काला,गहरा नीला और जामुनी है.
यह भी पढ़ें: Horoscope today 17 june 2021 राशिफल : मिथुन, सिंह, तुला, मकर, कुंभ, मीन राशि वालों का चल रहा अच्छा समय
कैसा रहेगा आने वाला साल ?
इस साल आपके दुश्मन प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की बात करें तो यह साल आपके लिए अच्छा रहेगा .आपको सभी कार्यों में सफलता हासिल होगी. सालों से रुके हुए काम बनेंगे. व्यापार-व्यवसाय की स्थिति भी अच्छी रहेगी. राजनीतिक व्यक्तियों के लिए यह साल अच्छा होगा. नौकरीपेशा व्यक्ति को प्रमोशन मिल सकती है. बेरोजगार व्यक्ति प्रयास करें तो रोजगार पाने में सफल होंगे.