ETV Bharat / state

Tokyo Olympics: ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए इस ऑटो ड्राइवर ने किया अनोखे इनाम का ऐलान - चंडीगढ़ ऑटो चालक टोक्यो भारतीय खिलाड़ी ईनाम

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics)में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का पूरा देश हौसला बढ़ा रहा है. इस बीच चंडीगढ़ के एक ऑटो ड्राइवर (Chandigarh Auto Driver Special Offer) ने टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए स्पेशल ऑफर पेश किया है.

Chandiagarh Auto Driver Special
ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए इस ऑटो ड्राइवर ने किया अनोखे ईनाम का ऐलान
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 4:06 PM IST

चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) शुरू हो चुका है. पूरा देश खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद लगाए बैठा है. साथ ही सभी लोग अलग-अलग तरीके से खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी कर रहे हैं. चंडीगढ़ के एक ऑटो ड्राइवर ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके लिए एक स्पेशल ऑफर (Chandigarh Auto Driver Special Offer) का ऐलान किया है.

दरअसल, शहर के ऑटो ड्राइवर अनिल ने ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों (Indian Players Tokyo Olympics) को अपने ऑटो में फ्री घूमने का ऑफर दिया है. अनिल ने अपने ऑटो के फ्रंट में एक बड़ा सा बोर्ड लगाया है, जिसपर लिखा है कि गोल्ड लाओ और पांच दिन चंडीगढ़ में फ्री घूमो. अनिल ने अपने ऑटो में पांच दिन तक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को घूमने का ऑफर दिया है.

ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए इस ऑटो ड्राइवर ने किया अनोखे ईनाम का ऐलान

ये भी पढ़िए: Tokyo Olympic: हरियाणा की पूजा रानी ने अल्जीरिया की बॉक्सर को हराया, जगाई पदक की आस

ईटीवी भारत की टीम ने ये ऑफर देने वाले ऑटो ड्राइवर अनिल से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो इन खिलाड़ियों की मेहनत की दाद देते हैं, जिन्होंने कोरोना और फिर लॉकडाउन में भी अपना संघर्ष जारी रखा. वो कोरोना काल में भी अपनी प्रैक्टिस करते रहे ताकि देश को मेडल दिलाया जा सके. इसी मेहनत की वजह से हमारी खिलाड़ी ओलंपिक तक पहुंचे हैं.

ये भी पढ़िए: Tokyo Olympics 2020, Day 6: एलिमिनेशन राउंड 1/32 में जीतीं तीरंदाज दीपिका कुमारी, भूटानी खिलाड़ी को 6-0 से दी मात

उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी बहुत संघर्ष करते हैं. अनिल कुमार ने भारतीय एथलीट हिमा दास का उदाहरण देते हुए कहा कि एक वक्त था जब हिमा दास के पास पहनने के लिए जूते तक नहीं थे और एक वक्त आज है कि दुनिया की सबसे बड़ी जूता कंपनी एडिडास ने उनके नाम पर जूते बनाए हैं. ये हिमा दास की मेहनत और संघर्ष का परिणाम है कि आज वो दुनिया के बेस्ट एथलीट में शुमार हो चुकी हैं.

ये भी पढ़िए: Tokyo Olympics 2020: रानी की कप्तानी में महिला हॉकी टीम की तीसरी हार, अगले दो मैच तय करेंगे भारत का भविष्य

अनिल कुमार ने कहा कि भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu Olympics 2021) ने ओलंपिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है, लेकिन एक वक्त ऐसा था कि उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे. फिर भी उन्होंने देश को ओलंपिक मेडल जीतक दिया है. ऐसे में वो इतना संघर्ष करने वाले खिलाड़ियों को ये छोटा से ऑफर दे रहे हैं. अगर वो कभी भी चंडीगढ़ घूमना चाहें तो वो मेरे छोटे से ऑटो पर बैठकर पूरे चंडीगढ़ की सैर कर सकते हैं.

चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) शुरू हो चुका है. पूरा देश खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद लगाए बैठा है. साथ ही सभी लोग अलग-अलग तरीके से खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी कर रहे हैं. चंडीगढ़ के एक ऑटो ड्राइवर ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके लिए एक स्पेशल ऑफर (Chandigarh Auto Driver Special Offer) का ऐलान किया है.

दरअसल, शहर के ऑटो ड्राइवर अनिल ने ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों (Indian Players Tokyo Olympics) को अपने ऑटो में फ्री घूमने का ऑफर दिया है. अनिल ने अपने ऑटो के फ्रंट में एक बड़ा सा बोर्ड लगाया है, जिसपर लिखा है कि गोल्ड लाओ और पांच दिन चंडीगढ़ में फ्री घूमो. अनिल ने अपने ऑटो में पांच दिन तक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को घूमने का ऑफर दिया है.

ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए इस ऑटो ड्राइवर ने किया अनोखे ईनाम का ऐलान

ये भी पढ़िए: Tokyo Olympic: हरियाणा की पूजा रानी ने अल्जीरिया की बॉक्सर को हराया, जगाई पदक की आस

ईटीवी भारत की टीम ने ये ऑफर देने वाले ऑटो ड्राइवर अनिल से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो इन खिलाड़ियों की मेहनत की दाद देते हैं, जिन्होंने कोरोना और फिर लॉकडाउन में भी अपना संघर्ष जारी रखा. वो कोरोना काल में भी अपनी प्रैक्टिस करते रहे ताकि देश को मेडल दिलाया जा सके. इसी मेहनत की वजह से हमारी खिलाड़ी ओलंपिक तक पहुंचे हैं.

ये भी पढ़िए: Tokyo Olympics 2020, Day 6: एलिमिनेशन राउंड 1/32 में जीतीं तीरंदाज दीपिका कुमारी, भूटानी खिलाड़ी को 6-0 से दी मात

उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी बहुत संघर्ष करते हैं. अनिल कुमार ने भारतीय एथलीट हिमा दास का उदाहरण देते हुए कहा कि एक वक्त था जब हिमा दास के पास पहनने के लिए जूते तक नहीं थे और एक वक्त आज है कि दुनिया की सबसे बड़ी जूता कंपनी एडिडास ने उनके नाम पर जूते बनाए हैं. ये हिमा दास की मेहनत और संघर्ष का परिणाम है कि आज वो दुनिया के बेस्ट एथलीट में शुमार हो चुकी हैं.

ये भी पढ़िए: Tokyo Olympics 2020: रानी की कप्तानी में महिला हॉकी टीम की तीसरी हार, अगले दो मैच तय करेंगे भारत का भविष्य

अनिल कुमार ने कहा कि भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu Olympics 2021) ने ओलंपिक पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है, लेकिन एक वक्त ऐसा था कि उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे. फिर भी उन्होंने देश को ओलंपिक मेडल जीतक दिया है. ऐसे में वो इतना संघर्ष करने वाले खिलाड़ियों को ये छोटा से ऑफर दे रहे हैं. अगर वो कभी भी चंडीगढ़ घूमना चाहें तो वो मेरे छोटे से ऑटो पर बैठकर पूरे चंडीगढ़ की सैर कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.