ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र की स्पेशल टीम चंडीगढ़ में होगी तैनात - chandigarh Union Ministry of Health

पंजाब और चंडीगढ़ में अपनी कोरोना की रफ्तार कम करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा टीम भेजी जा रही है. केंद्रीय टीम का लक्ष्य होगा कि किस तरह से मौतों को कम किया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जाए.

chandigarh coronavirus
chandigarh coronavirus
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 8:46 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पंजाब और चंडीगढ़ में अपनी टीम भेज रहा है. चंडीगढ़ में अभी तक 5,268 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 2,095 एक्टिव मामले हैं.

पंजाब में अब तक 60,013 मामले सामने आ चुके हैं और इस समय 15,731 एक्टिव केस हैं. जबकि 1739 मरीजों की मौत हो चुकी है. दो मेंबरों की टीमों में एक मेंबर पीजीआई चंडीगढ़ का कम्युनिटी मेडिसिन एक्सपोर्ट होगा और दूसरा नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल का एपिडेमियोलॉजिस्ट होगा.

ये टीम 10 दिनों के लिए पंजाब और चंडीगढ़ में तैनात रहेगी. केंद्रीय टीम का काम राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के जन स्वास्थ्य के लिए कंटेनमेंट, सर्विलांस, टेस्टिंग और कोरोना मरीज की क्लीनिकल मैनेजमेंट में मदद करना है. केंद्रीय टीम का लक्ष्य होगा कि किस तरह से मौतों को कम किया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जाए.

ये भी पढे़ं- मुरथल के बाद अब करनाल में ढाबों पर सात कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें कि चंडीगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अगस्त महीने में चंडीगढ़ में कोरोना मामलों की रफ्तार कई गुना बढ़ गई है. अन्य केंद्र शासित प्रदेशों के मुकाबले चंडीगढ़ में कुल मामलों के साथ-साथ मौतें भी ज्यादा हुई हैं.

चंडीगढ़ में अब तक करीब 68 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा अभी तक सामने आए कुल मरीजों में से 70% मरीज सिर्फ अगस्त महीने में सामने आए हैं. तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को रोकने के लिए केंद्र से खास तौर पर टीम भेजी जा रही है.

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पंजाब और चंडीगढ़ में अपनी टीम भेज रहा है. चंडीगढ़ में अभी तक 5,268 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 2,095 एक्टिव मामले हैं.

पंजाब में अब तक 60,013 मामले सामने आ चुके हैं और इस समय 15,731 एक्टिव केस हैं. जबकि 1739 मरीजों की मौत हो चुकी है. दो मेंबरों की टीमों में एक मेंबर पीजीआई चंडीगढ़ का कम्युनिटी मेडिसिन एक्सपोर्ट होगा और दूसरा नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल का एपिडेमियोलॉजिस्ट होगा.

ये टीम 10 दिनों के लिए पंजाब और चंडीगढ़ में तैनात रहेगी. केंद्रीय टीम का काम राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के जन स्वास्थ्य के लिए कंटेनमेंट, सर्विलांस, टेस्टिंग और कोरोना मरीज की क्लीनिकल मैनेजमेंट में मदद करना है. केंद्रीय टीम का लक्ष्य होगा कि किस तरह से मौतों को कम किया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जाए.

ये भी पढे़ं- मुरथल के बाद अब करनाल में ढाबों पर सात कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें कि चंडीगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अगस्त महीने में चंडीगढ़ में कोरोना मामलों की रफ्तार कई गुना बढ़ गई है. अन्य केंद्र शासित प्रदेशों के मुकाबले चंडीगढ़ में कुल मामलों के साथ-साथ मौतें भी ज्यादा हुई हैं.

चंडीगढ़ में अब तक करीब 68 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा अभी तक सामने आए कुल मरीजों में से 70% मरीज सिर्फ अगस्त महीने में सामने आए हैं. तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को रोकने के लिए केंद्र से खास तौर पर टीम भेजी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.