ETV Bharat / state

रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार चंडीगढ़ पुलिस के दो कर्मचारियों के खिलाफ CBI की कार्रवाई, नौकरी से सस्पेंड - चंडीगढ़ के पुलिस रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस के दो कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने और एक व्यक्ति को झूठे रेप केस में फंसने के मामले में सीबीआई कोर्ट ने दोनों पुलिसकर्मियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. (CBI action against two Chandigarh Police officials)

CBI action against two Chandigarh Police officials
चंडीगढ़ पुलिस के दो कर्मचारियों के खिलाफ CBI की कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:41 PM IST

चंडीगढ़: बीते दिन चंडीगढ़ सीबीआई की एंटी-करप्शन ब्रांच चंडीगढ़ पुलिस के दो कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने और एक व्यक्ति को झूठे रेप केस में फंसने के मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं, आज दोनों कर्मचारियों को उनकी नौकरी से सस्पेंड करते हुए सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है. फिलहाल दोनों आरोपी दो दिनों की रिमांड पर हैं.

बता दें कि चंडीगढ़ सेक्टर-24 पुलिस चौकी में तैनात हैं. पुलिस कर्मचारी हेड कॉन्स्टेबल रणदीप राणा और सेक्टर 24 चौकी में कार्यरत एएसआई वरिंदर कुमार राणा द्वारा धनास के रहने वाले रंजीत सिंह से एक लाख तक की रिश्वत मांगी जा रही थी. पहले हेड कॉन्स्टेबल रणदीप द्वारा 10 मार्च को 10 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर लिए गए थे. वहीं, व्हाट्सएप कॉलिंग कर वह शिकायतकर्ता रंजीत सिंह पर पुलिस ऑफिसर से मिलने का दबाव बनाया गया. बाद में रणदीप ने रिश्वत की राशि 1 लाख रुपए कर दी.

शिकायतकर्ता रंजीत रिश्वत की रकम 50 हजार रुपए तक देने की बात कहीं. जिसके बाद दोनों पुलिस कर्मचारियों द्वारा रंजीत सिंह पर दबाव डाला गया. साथ ही झूठे रेप केस में फंसाने के आरोप भी लगाए गए, जिसके बाद यह मामला रंजीत सिंह द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 के तहत आरोपी पुलिस कर्मचारियों के ‌ख‌िलाफ केस दर्ज किया गया.

वहीं, रंजीत सिंह द्वारा सबूत के तौर पर सीबीआई को रिकॉर्डिंग के आधार जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. सीबीआई ने एफआईआर में शिकायतकर्ता और आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ हुई बातचीत की ट्रांसक्रिप्ट भी पेश की है. जिसके बाद बुधवार को दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया.

साथ ही दोनों आरोपियों के घरों में सीबीआई द्वारा तलाशी भी की गई. जिसके बाद दोनों को चंडीगढ़ सीबीआई कोर्ट पेश किया गया. सीबीआई दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के 4 दिन के पुलिस रिमांड की मांग की. वहीं, आरोपी पक्ष की तरफ से वकील दीपा दुबे ने सीबीआई रिमांड का विरोध करते हुए सीबीआई की एफआईआर पर सवाल खड़े किए. लंबी बहस सुनने के बाद सीबीआई कोर्ट ने दोनों पुलिसकर्मियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

वहीं, सीबीआई और चंडीगढ़ पुलिस के दोनों पुलिस कर्मचारियों को वीरवार को सस्पेंड करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, दो दिनों की रिमाड़ के दौरान उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है. इसके सा‌थ ही चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दोनों पुलिस कर्मचारियों को सेक्टर-26 पुलिस लाइन ट्रांसफर करने के आदेश भी जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: रोहतक में 8 करोड़ की ठगी के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, स्टड फार्म व डॉग फार्म हाउस के नाम पर की थी ठगी

चंडीगढ़: बीते दिन चंडीगढ़ सीबीआई की एंटी-करप्शन ब्रांच चंडीगढ़ पुलिस के दो कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने और एक व्यक्ति को झूठे रेप केस में फंसने के मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं, आज दोनों कर्मचारियों को उनकी नौकरी से सस्पेंड करते हुए सेक्टर-26 पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है. फिलहाल दोनों आरोपी दो दिनों की रिमांड पर हैं.

बता दें कि चंडीगढ़ सेक्टर-24 पुलिस चौकी में तैनात हैं. पुलिस कर्मचारी हेड कॉन्स्टेबल रणदीप राणा और सेक्टर 24 चौकी में कार्यरत एएसआई वरिंदर कुमार राणा द्वारा धनास के रहने वाले रंजीत सिंह से एक लाख तक की रिश्वत मांगी जा रही थी. पहले हेड कॉन्स्टेबल रणदीप द्वारा 10 मार्च को 10 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर लिए गए थे. वहीं, व्हाट्सएप कॉलिंग कर वह शिकायतकर्ता रंजीत सिंह पर पुलिस ऑफिसर से मिलने का दबाव बनाया गया. बाद में रणदीप ने रिश्वत की राशि 1 लाख रुपए कर दी.

शिकायतकर्ता रंजीत रिश्वत की रकम 50 हजार रुपए तक देने की बात कहीं. जिसके बाद दोनों पुलिस कर्मचारियों द्वारा रंजीत सिंह पर दबाव डाला गया. साथ ही झूठे रेप केस में फंसाने के आरोप भी लगाए गए, जिसके बाद यह मामला रंजीत सिंह द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 के तहत आरोपी पुलिस कर्मचारियों के ‌ख‌िलाफ केस दर्ज किया गया.

वहीं, रंजीत सिंह द्वारा सबूत के तौर पर सीबीआई को रिकॉर्डिंग के आधार जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. सीबीआई ने एफआईआर में शिकायतकर्ता और आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ हुई बातचीत की ट्रांसक्रिप्ट भी पेश की है. जिसके बाद बुधवार को दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया.

साथ ही दोनों आरोपियों के घरों में सीबीआई द्वारा तलाशी भी की गई. जिसके बाद दोनों को चंडीगढ़ सीबीआई कोर्ट पेश किया गया. सीबीआई दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के 4 दिन के पुलिस रिमांड की मांग की. वहीं, आरोपी पक्ष की तरफ से वकील दीपा दुबे ने सीबीआई रिमांड का विरोध करते हुए सीबीआई की एफआईआर पर सवाल खड़े किए. लंबी बहस सुनने के बाद सीबीआई कोर्ट ने दोनों पुलिसकर्मियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

वहीं, सीबीआई और चंडीगढ़ पुलिस के दोनों पुलिस कर्मचारियों को वीरवार को सस्पेंड करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, दो दिनों की रिमाड़ के दौरान उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है. इसके सा‌थ ही चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दोनों पुलिस कर्मचारियों को सेक्टर-26 पुलिस लाइन ट्रांसफर करने के आदेश भी जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: रोहतक में 8 करोड़ की ठगी के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, स्टड फार्म व डॉग फार्म हाउस के नाम पर की थी ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.