चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए काफी झटके देने वाले साबित हो रहे हैं. प्रदेश सरकार के बड़े मंत्री चुनाव में चित हो रहे हैं. ऐसा ही एक नतीजा हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है. जहां से चुनाव लड़ रहे बीजेपी सरकार के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हार मान ली है.
जेजेपी के उम्मीदवार की जीत
अपनी हार स्वीकर करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि उन्हें लगता है कि क्षेत्र जनता का बहुमत जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार को मिला है और वो जनता के बहुमत का सम्मान करते हैं. कैप्टन अभिमन्यु को जननायक जनता पार्टी के राम कुमार गौतम से हार का सामना करना पड़ा है.
-
Captain Abhimanyu, Haryana Finance Minister& BJP candidate from Narnaund constituency in Hisar district: As per the latest trends, I feel that public mandate is in favor of Jannnayak Janta Party (JJP). We respect public mandate. pic.twitter.com/odkfpkseOy
— ANI (@ANI) October 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Captain Abhimanyu, Haryana Finance Minister& BJP candidate from Narnaund constituency in Hisar district: As per the latest trends, I feel that public mandate is in favor of Jannnayak Janta Party (JJP). We respect public mandate. pic.twitter.com/odkfpkseOy
— ANI (@ANI) October 24, 2019Captain Abhimanyu, Haryana Finance Minister& BJP candidate from Narnaund constituency in Hisar district: As per the latest trends, I feel that public mandate is in favor of Jannnayak Janta Party (JJP). We respect public mandate. pic.twitter.com/odkfpkseOy
— ANI (@ANI) October 24, 2019
कविता जैन भी चुनाव हारी
आपकों बता दें कि कैप्टन अभिमन्यु से पहले बीजेपी सरकार की एक मात्र महिला मंत्री कविता जैन को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. सोनीपत सीट से चुनाव लड़ रही कविता जैन को कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार ने हराया है.
ये भी पढ़ेंः- बीजेपी सरकार की एक मात्र महिला मंत्री कविता जैन हारी
बीजेपी के वोट प्रतिशत में बड़ी गिरावट
तकरीबन 5 महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें जीतने वाली और तकरीबन 79 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बनाने वाली बीजेपी के लिए विधानसभा चुनाव के ये नतीजे किसी बड़े झटके से कम नहीं है. जिसको देखते हुए कहा जा सकता है कि मई हुए लोकसभा चुनाव के बाद अक्टूबर में हुए विधानसभा के बीच के वक्त में बीजेपी के वोट प्रतिशत में बड़ी गिरावट हुई है.
ये भी पढ़ेंः- बीजेपी के बडे़ चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर, हार की कगार पर बड़े मंत्री