चंडीगढ़: चंडीगढ़ स्थित सेक्टर सात की गली में मंत्रियों के निवास अब खाली होने लगी है. हरियाणा विधानसभा में जो-जो मंत्री चुनाव हार चुके थे. अब उनकी कोठियां खाली हो रही है. इनके आवास के आगे लगी नेम प्लेट भी हटा दी गई हैं और कई पूर्व मंत्रियों ने अपना सामान भी पैक कर लिया है. ऐसे में जो भी नए मंत्री बनेंगे, उनमें से अधिकांश इसी गली में बनी कोठियों में रहेंगे.
कैप्टन अभिमन्यु की ऑफिस में दुष्यंत चौटाला
जेजेपी नेता और हरियाणा में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को हरियाणा सचिवालय में वही ऑफिस मिला है जो कभी कैप्टन अभिमन्यु का ऑफिस हुआ करता था.
पांचवी मंजिल पर होगा ऑफिस
हरियाणा के नए नवेले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का नया ऑफिस हरियाणा सचिवालय की पांचवी मंजिल पर होगा. यही से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपना कार्यभार संभालेंगे. एक समय ऐसा था जब इसी ऑफिस में हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का अपना कार्य किया करते थे.
पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला का भी था ऑफिस
कभी कैप्टन अभिमन्यु के ऑफिस रहे कमरे से अब दुष्यंत चौटाला अपना काम करेंगे. इससे पहले दुष्यंत चौटाला के ऑफिस में तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. कमरे के बाहर दुष्यंत चौटाला की नेम प्लेट लग गई है. माना यह भी जा रहा है कि दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को अपना कार्यभार संभालने पहुंच सकते हैं. गौरतलब है कि कैप्टन अभिमन्यु से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा के पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला का भी यह ऑफिस था.
ये भी जाने- चंडीगढ़: 1 नवंबर को होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सीएलपी लीडर का होगा चुनाव
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का ऑफिस सीएम के फोर्थ फ्लोर से ठीक ऊपर पांचवीं मंजिल पर बनाया जाएगा. यहीं पर उनका स्टाफ भी बैठेगा, जबकि जेजेपी के दूसरे मंत्री आठवीं मंजिल पर बैठेंगे. यहीं पर भाजपा के मंत्रियों के भी ऑफिस होंगे. जिस ऑफिस में दुष्यंत चौटाला बैठेंगे