चंडीगढ़: रविवार को चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए. चार में तीन राज्यों में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत में दिखाई दे रही है. बीजेपी की इस जीत पर ईटीवी भारत के साथ कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला से बातचीत की. रणजीत चौटाला ने विधानसभा चुनाव परिणाम पर खुलकर अपनी बात रखी.
सवाल- जिस तरह से विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं. उन्हें आप कैसे देखते हैं?
जवाब- मैं मानता हूं कि जिस तरीके से जनता ने वोट दिए हैं, वो राष्ट्रीय एकता और पीएम मोदी को मजबूत करने के लिए दिया है. मैं सबसे ज्यादा बधाई देश के लोगों को देता हूं, क्योंकि कोई कहां बैठा है, कोई कहां बैठा है, लेकिन उन सब की सोच एक है. सबका दिमाग एक सही काम कर रहा है. सब मानते हैं कि इस वक्त देश को पीएम मोदी जैसा नेतृत्व नहीं मिल सकता. इसलिए लोगों ने उनके नेतृत्व को वोट डाला. किसी पार्टी को 60 से 70 फीसदी वोट मिलना बड़ी बात है, पहले एक से दो पर्सेंट वोट से हार जीत हुआ करती थी. मैं ये मानता हूं कि बहुत से कांग्रेस के नेताओं की जमानत भी जब्त हो जाएगी. ये भी एक आश्चर्य होगा, ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी.
सवाल- क्या राजस्थान में जैसी उम्मीद थी. वैसे ही नतीजे आए, क्योंकि ये बात आप पहले भी कह रहे थे कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी?
जवाब- देखिए राजस्थान में तो पहले से ही ये उम्मीद थी कि वहां बीजेपी सरकार आएगी. लेकिन इतनी ज्यादा सीट मिलेगी. इसकी उम्मीद नहीं थी. राजस्थान में हमने जो अंदाजा लगाया था. उस से 15 से 20 सीट ज्यादा मिल रही हैं. हमारा अंदाजा 105 से 110 सीट का था. जहां तक बात छत्तीसगढ़ की है, तो वहां का नतीजा तो एकदम अचंभे वाला है. हालत ये हो गए हैं कि कांग्रेस वाले अब तेलंगाना की भी चर्चा नहीं कर रहे हैं. बेशक वो एक राज्य में जीत रहे हैं, क्योंकि उसका ज्यादा प्रभाव भी नहीं पड़ता. साउथ में जीतने का इतना प्रभाव नहीं पड़ता. मैं उन लोगों को बधाई देता हूं, जिन्होंने हमारे नेता नरेंद्र मोदी को मजबूती दी है. उन्होंने कहा कि लोग ऐसा नेतृत्व चाहते हैं जो देश को मजबूत कर रहा हो. अब इन चुनावी नतीजे का असर हरियाणा में देखने को मिलेगा. तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी और हरियाणा में मनोहर लाल की.
सवाल- क्या कांग्रेस इन चुनाव में कैलकुलेशन करने में गड़बड़ कर गई और हरियाणा में इसका क्या असर होगा?
जवाब- हरियाणा में कांग्रेस बिल्कुल खत्म हो जाएगी. हरियाणा सबसे पहले पॉलिटिकल मैसेज देता है. बनाने का भी और बढ़ाने का भी. जब हालात सामने दिख रहे हैं, तो ऐसे में हरियाणा भी इसको आगे बढ़ाने में अपना सहयोग देगा. हरियाणा में बीजेपी 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतेगी और जब विधानसभा के चुनाव होंगे तो अबकी बार 75 सीटें जीतेगी.
ये भी पढ़ें : 'कांग्रेस की गारंटी' पर भारी पड़ी 'मोदी की गारंटी', जानिए किन मुद्दों पर जनता लगा रही मुहर?