चंडीगढ़: आज प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे और ये बैठक शाम 4 बजे के आसपास हरियाणा सचिवालय में होगी.
चुनाव से पहले आखिरी बैठक !
विधानसभा चुनाव और आचार संहिता लगने से पहले होने वाली ये बैठक कई मायनों में अहम है क्योंकि माना ये जा रहा है कि विधानसभा चुनाव का शेड्यूल जारी होने से पहले मनोहर कैबिनेट की ये आखिरी बैठक हो सकती है.
ये भी पढ़िए: मेरी सरकार का लाइसेंस एक्सपायर हो रहा है, जनता के पास रिन्यू कराने आया हूं: CM मनोहर लाल
जनता को मिलेगी 'मनोहर' सौगातें !
जानकारी के मुताबिक मनोहर सरकार इस बैठक में कई बड़े प्रस्ताव पास कर सकती है. इसके साथ ही बैठक में मनोहर सरकार जनता को कई बड़ी सौगातें भी दे सकती है. इन घोषणाओं के अलावा जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम ने जो घोषणाएं की हैं, उन पर भी कैबिनेट मुहर ला सकती है.
पीएम की रैली पर चर्चा
8 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा के समापन रैली में पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा आ रहे हैं. रोहतक में होने वाली पीएम मोदी की रैली की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.