चंडीगढ़: यूटी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद से चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से कुछ सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. इनमें परिवहन सेवा भी शामिल है.
प्रशासन की ओर से परिवहन सेवाएं तो शुरु कर दी गई हैं, लेकिन चंडीगढ़ परिवाहन विभाग केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए नियमों को लेकर भी काफी सख्त दिख रहा है. परिवहन विभाग की ओर से किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है. 10 जून से बस सेवा शुरू होने के बाद से लगातार बसों का रुटीन सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. जिससे कि बढ़ते कोरोना संक्रण को रोका जा सके.
-
Chandigarh: Buses being sanitised by the Chandigarh Transport Department at the Interstate Bus Terminal of Sector 43 today. #COVID19 pic.twitter.com/nfpSJJPmfS
— ANI (@ANI) June 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Chandigarh: Buses being sanitised by the Chandigarh Transport Department at the Interstate Bus Terminal of Sector 43 today. #COVID19 pic.twitter.com/nfpSJJPmfS
— ANI (@ANI) June 11, 2020Chandigarh: Buses being sanitised by the Chandigarh Transport Department at the Interstate Bus Terminal of Sector 43 today. #COVID19 pic.twitter.com/nfpSJJPmfS
— ANI (@ANI) June 11, 2020
गुरुवार को परिवहन विभाग की ओर से सेक्टर-43 के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर बसों को सैनिटाइज किया गया. बसों का ये रुटीन सैनिटाइजेशन है. हर बस को टर्मिनल में आते और जाते समय सैनिटाइज किया जाता है और बसों का सैनिटाइजेशन अधिकारियों की देख रेख में किया जाता है. प्रशासन की ओर से ये सब कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- शुरू हुई CTU की लंबे रूट की बसें, हरियाणा और पंजाब के कई शहरों तक जाएंगी
यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा की गई है. वहीं जो यात्री बस स्टैंड से टिकट लेना चाहते हैं वो काउंटर से टिकट ले सकते हैं. बता दें कि पहले दिन 10 जून को हरियाणा के लिए चंडीगढ़ से पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, हिसार, सिरसा और हंसी के लिए बसों को रवाना किया गया. वहीं पंजाब के लिए चंडीगढ़ से होशियारपुर, पठानकोट, अमृतसर पटियाला, नागल, खन्ना, लुधियाना दीनानगर और बठिंडा के लिए बसों को रवाना किया गया.