चंडीगढ़: इसी साल के अंत तक हरियाणा में विधासभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. हरियाणा में विधासभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन कर लिया है.
50-40 के फॉर्मूले पर जेजेपी और बीएसपी में गठबंधन
दिल्ली में जेजेपी और बीएसपी ने साझा प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला और बीएसपी से सतीश मिश्रा ने इस गठबंठन का ऐलान किया. इस बैठक में सीटों के 50-40 के बंटवारे पर सहमति बनी है. हरियाणा में 50 सीटों पर जेजेपी चुनाव लड़ेगी और 40 सीटों पर बीएसपी चुनाव लड़ेगी.
जींद उपचुनाव में जेजेपी की हार
बता दें कि हरियाणा में जेजेपी पार्टी बनने के बाद 2 बार चुनाव लड़ी है और दोनों ही बार पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. जींद उपचुनाव में पार्टी की ओर से मैदान में दिग्विजय चौटाला थे. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा मिड्ढा ने जीत हासिल की थी.
लोकसभा चुनाव में 'आप' के साथ गठबंधन
इसके बाद लोकसभा चुनावों में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया था, इस चुनाव का नतीजा यह हुआ कि लोकसभा चुनाव में दोनों ही पार्टी एक भी सीट पर जीत नहीं पाई. और अंत में दोनों पार्टियों ने गठबंधन तोड़ कर लिया.