दिल्ली/चंडीगढ़ः आज लोकसभा की कार्रवाई के दौरान हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने संसद में महिलाओं के लिए चाइल्ड केयर लीव का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि चाइल्ड केयर लीव का प्रावधान केंद्र सरकार में भी है और राज्य सरकार में भी है, लेकिन उसके बावजूद महिला कर्मचारियों को समय पर लीव नहीं मिल पाती. बृजेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार को इसके लिए कुछ करना होगा.
लोकसभा में बृजेंद्र सिंह का मुद्दा
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सदन में मेनोपॉज का मुद्दा उठाया. जिसके बाद हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने उनसे महिला कर्मचारियों को मिलने वाली चाइल्ड केयर लीव को लेकर कुछ सवाल किए. बृजेंद्र सिंह ने कहा कि महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव का प्रावधान केंद्र और राज्य दोनों सरकारों में है. उसके बावजूद जब भी महिला कर्मचारी को जिस वक्त लीव चाहिए उस वक्त उसे वो लीव नहीं दी जाती.
बृजेंद्र सिंह ने पूछा सवाल
बृजेंद्र सिंह ने कहा कि चाइल्ड केयर लीव जिस अवधि के लिए मांगा जाता है उस दौरान कंट्रोलिंग अथॉरिटी आनाकानी करती नजर आती है. उन्होंने कहा कि बहुत ही रेयर केस होते हैं, जिनमें महिला कर्मचारियों को उनके मुताबिक लीव मिलती हो. इसके लिए सरकार ने कई गाइडलाइन्स भी जारी की है. बृजेंद्र सिंह ने कहा कि इस अवकाश को जरूरत के हिसाब से कंप्लसरी करने में सरकार कुछ विचार करेगी क्या.
स्मृति ईरानी का जवाब
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा उठाए गए इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ना सिर्फ कानून बनाती है, गाइडलाइन्स प्रोसेस करती है बल्कि समय-समय पर प्रदेश सरकार और एनसीडबल्यू (NCW) जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर इन नियमों को मजबूत और क्रियांवत करने में अपना सहयोग देती है.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय जल सचिव के साथ पंजाब हरियाणा के मुख्य सचिवों की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
उन्नाव और हैदराबाद रेप केस पर सदन में हंगामा
आज की लोकसभा की कार्रवाई में हैदराबाद एनकाउंटर और उन्नाव दुष्कर्म मामले पर हंगामा हुआ है. कांग्रेस के सांसदों ने इस मुद्दे पर लोकसभा से वॉक आउट किया है. इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले को लोकसभा में उठाया. वहीं लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि आप (विपक्षी सांसद) आज यहां चिल्ला रहे हैं, इसका मतलब है कि आप नहीं चाहते कि कोई महिला खड़ी हो और मुद्दों पर बात करे. उन्होंने कहा कि आप शांत थे जब पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में, दुष्कर्म करने वालों को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया था, तब आप शांत थे.