ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल के हैलीपेड के पास मिले बम को डिफ्यूज करेगी आर्मी, एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर

सोमवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास के पास जिंदा बम (bomb found in chandigarh) मिला था. जिसे आर्मी आज डिफ्यूज करेगी.

bomb found in chandigarh
चंडीगढ़ में बम मिला
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 12:05 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 1:56 PM IST

सीएम मनोहर लाल के हैलीपेड के पास मिले बम का निरीक्षण करने पहुंची आर्मी, थोड़ी देर में करेगी डिफ्यूज

चंडीगढ़: पंजाब बॉर्डर के पास कंसल गांव में सोमवार को मिले जिंदा बम (bomb found in chandigarh) से दहशत का माहौल बना हुआ है. चंडीगढ़ पुलिस ने जिंदा बम को रेत की बोरियों से ढका हुआ है. फिलहाल मौके पर आर्मी के जवान जिंदा बम का निरीक्षण कर रहे हैं. जिसे कुछ देर बाद डिफ्यूज किया जाएगा. मौके पर चंडीगढ़ पुलिस और आर्मी के जवानों को तैनात कर दिया गया है. ये बम कंसल गांव (chandigarh kansal village) के आम के बाग में मिला है.

पंजाब और हरियाणा मुख्यमंत्री के हेलीपैड के पास मिले बम के मामले को लेकर चंडीगढ़ कार्यकारी जिला अधिकारी यशपाल गर्ग का कहना है कि बम को आर्मी की टीम ने सेफ लोकेशन पर शिफ्ट कर दिया है. अब इसको एग्जामिन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में ही आर्मी इसको डिफ्यूज कर लेगी. यहां पर ये बम कैसे आया? ये अभी जांच का विषय है.

राजिंद्रा पार्क के पास मिले बम को आर्मी ने रोबोट के जरिए सुरक्षित शिफ्ट कर दिया है. आर्मी की टीम सिक्योरिटी जेकैट पहन कर बम की जांच कर रही है. मौके पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक बम फट जाने पर 100 मीटर के एरिया को तबाह कर सकता है. आर्मी की टीम थोड़ी देर में ही पार्क में ही बम को डिफ्यूज करेगी.

bomb found in chandigarh
सोमवार को सीएम मनोहर लाल के हैलीपेड के पास मिला था बम

पुलिस की टीम के मुताबिक हो सकता है कि किसी कबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति ने इसको यहां पर फेंक दिया हो. बता दें कि पंजाब और चंडीगढ़ की सीमा के अंदर ये बम मिला है. पंजाब के मुख्यमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री इसी हेलीपैड का इस्तेमाल करते हैं. जहां बम मिला है, वहां से कुछ ही दूरी पर दोनों राज्यों के सचिवालय भी हैं. चंडीगढ़ से 2 किलोमीटर दूर पंजाब के कंसल गांव के पास आम के बगीचे में ये जिंदा कारतूस मिला है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सीएम हेलीपैड के पीछे मिला बम, पुलिस ने किया इलाके को सील

यहां से हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री का हैलीपेड 1 किलोमीटर दूर है. वहीं, हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री का आवास स्थान मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर ही है. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस के सिविल डिफेंस नोडल ऑफिसर कुलदीप कोहली भी सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कंसल और नया गांव के टी पॉइंट के बीच में आम के बगीचे में जिंदा कारतूस मिला है. जिंदा बम मिलने के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात टीम भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची.

मुख्यमंत्री सुरक्षा के एडीजीपी एके पांडे ने कहा कि देखने से कोई पुराना मिसफायर सेल दिख रहा है. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. यह पुराना सेल आसपास के कबाड़ियों के द्वारा फेंका हुआ भी हो सकता है. अक्सर कई जगह पर इस तरह के सेल मिलते रहते हैं. एके पांडे ने कहा कि इस बारे में सेना को जानकारी दे दी गई है. फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस मामले की जांच करेगी. -मुख्यमंत्री सुरक्षा के एडीजीपी एके पांडे

मौके पर टीम के साथ पहुंचीं एसएसपी मनीषा चौधरी: घटना की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. एसएसपी मनीषा चौधरी मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचीं. उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके का जायजा ले रहे हैं. जहां बम मिला है, उस पूरे इलाके का चंडीगढ़ एसएसपी मनीषा चौधरी ने खुद मुआयना किया. उन्होंने कहा कि, अभी तक मिले इस ऑब्जेक्ट के बारे कुछ भी कहना जल्दबाजी है, यह एक मिसफायर्ड सेल है या जिंदा सेल. उन्होंने कहा कि, एहतियातन पूरे इलाके जहां बम मिला है, उसे कवर कर लिया है. आर्मी बॉम्ब स्क्वाड सुबह मौके पर पहुंचेगा. तब तक हमारी पुलिस इसकी निगरानी करेगी. इसके साथ ही उन्होंने आस-पास के लोगों से भी सावधानी बरतने को कहा गया है. और जहां बम मिला है उसके आस-पास जाने से मना किया गया है.

सीएम मनोहर लाल के हैलीपेड के पास मिले बम का निरीक्षण करने पहुंची आर्मी, थोड़ी देर में करेगी डिफ्यूज

चंडीगढ़: पंजाब बॉर्डर के पास कंसल गांव में सोमवार को मिले जिंदा बम (bomb found in chandigarh) से दहशत का माहौल बना हुआ है. चंडीगढ़ पुलिस ने जिंदा बम को रेत की बोरियों से ढका हुआ है. फिलहाल मौके पर आर्मी के जवान जिंदा बम का निरीक्षण कर रहे हैं. जिसे कुछ देर बाद डिफ्यूज किया जाएगा. मौके पर चंडीगढ़ पुलिस और आर्मी के जवानों को तैनात कर दिया गया है. ये बम कंसल गांव (chandigarh kansal village) के आम के बाग में मिला है.

पंजाब और हरियाणा मुख्यमंत्री के हेलीपैड के पास मिले बम के मामले को लेकर चंडीगढ़ कार्यकारी जिला अधिकारी यशपाल गर्ग का कहना है कि बम को आर्मी की टीम ने सेफ लोकेशन पर शिफ्ट कर दिया है. अब इसको एग्जामिन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में ही आर्मी इसको डिफ्यूज कर लेगी. यहां पर ये बम कैसे आया? ये अभी जांच का विषय है.

राजिंद्रा पार्क के पास मिले बम को आर्मी ने रोबोट के जरिए सुरक्षित शिफ्ट कर दिया है. आर्मी की टीम सिक्योरिटी जेकैट पहन कर बम की जांच कर रही है. मौके पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक बम फट जाने पर 100 मीटर के एरिया को तबाह कर सकता है. आर्मी की टीम थोड़ी देर में ही पार्क में ही बम को डिफ्यूज करेगी.

bomb found in chandigarh
सोमवार को सीएम मनोहर लाल के हैलीपेड के पास मिला था बम

पुलिस की टीम के मुताबिक हो सकता है कि किसी कबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति ने इसको यहां पर फेंक दिया हो. बता दें कि पंजाब और चंडीगढ़ की सीमा के अंदर ये बम मिला है. पंजाब के मुख्यमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री इसी हेलीपैड का इस्तेमाल करते हैं. जहां बम मिला है, वहां से कुछ ही दूरी पर दोनों राज्यों के सचिवालय भी हैं. चंडीगढ़ से 2 किलोमीटर दूर पंजाब के कंसल गांव के पास आम के बगीचे में ये जिंदा कारतूस मिला है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सीएम हेलीपैड के पीछे मिला बम, पुलिस ने किया इलाके को सील

यहां से हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री का हैलीपेड 1 किलोमीटर दूर है. वहीं, हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री का आवास स्थान मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर ही है. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस के सिविल डिफेंस नोडल ऑफिसर कुलदीप कोहली भी सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कंसल और नया गांव के टी पॉइंट के बीच में आम के बगीचे में जिंदा कारतूस मिला है. जिंदा बम मिलने के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात टीम भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची.

मुख्यमंत्री सुरक्षा के एडीजीपी एके पांडे ने कहा कि देखने से कोई पुराना मिसफायर सेल दिख रहा है. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. यह पुराना सेल आसपास के कबाड़ियों के द्वारा फेंका हुआ भी हो सकता है. अक्सर कई जगह पर इस तरह के सेल मिलते रहते हैं. एके पांडे ने कहा कि इस बारे में सेना को जानकारी दे दी गई है. फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस मामले की जांच करेगी. -मुख्यमंत्री सुरक्षा के एडीजीपी एके पांडे

मौके पर टीम के साथ पहुंचीं एसएसपी मनीषा चौधरी: घटना की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. एसएसपी मनीषा चौधरी मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचीं. उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके का जायजा ले रहे हैं. जहां बम मिला है, उस पूरे इलाके का चंडीगढ़ एसएसपी मनीषा चौधरी ने खुद मुआयना किया. उन्होंने कहा कि, अभी तक मिले इस ऑब्जेक्ट के बारे कुछ भी कहना जल्दबाजी है, यह एक मिसफायर्ड सेल है या जिंदा सेल. उन्होंने कहा कि, एहतियातन पूरे इलाके जहां बम मिला है, उसे कवर कर लिया है. आर्मी बॉम्ब स्क्वाड सुबह मौके पर पहुंचेगा. तब तक हमारी पुलिस इसकी निगरानी करेगी. इसके साथ ही उन्होंने आस-पास के लोगों से भी सावधानी बरतने को कहा गया है. और जहां बम मिला है उसके आस-पास जाने से मना किया गया है.

Last Updated : Jan 3, 2023, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.