चंडीगढ़: करीब 7 महीनों बाद चंडीगढ़ की सुखना लेक पर बोटिंग फिर से शुरू कर दी गई है. जिससे यहां आने वाले सैलानी काफी खुश हैं. आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते सुखना लेक पर बोटिंग को बंद कर दिया गया था. जिसे अब 7 महीनों के बाद शुरू किया गया है.
इस मौके पर हमने बोटिंग करने के लिए लेक पर पहुंचे कुछ लोगों से बात की. इन लोगों को कहना था कि सुखना लेक चंडीगढ़ का सबसे आकर्षित स्थल है और यहां पर बोटिंग ही सबसे बड़ा आकर्षण है. बोटिंग बंद होने के बाद वो इसे काफी मिस कर रहे थे, लेकिन अब बोटिंग शुरू हो गई है, तो उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.
200 लोगों ने लिया बोटिंग का मजा!
लोगों का कहना था कि लेक को लोगों के लिए पहले ही खोला जा चुका था, लेकिन बोटिंग बंद होने की वजह से उन्हें यहां पर आना अधूरा लगता था. मगर अब बोटिंग शुरू हो गई है, जिससे चंडीगढ़ के स्थानीय लोग तो काफी खुश हैं. वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को भी यहां पर बोटिंग करने का मौका मिल रहा है. मंगलवार को कुल 200 लोगों ने बोटिंग का मजा लिया.
नियमों का सख्ती से हो रहा पालन
बोटिंग के दौरान कोविड को लेकर कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. जैसे सबसे पहले लोगों का तापमान चेक किया जाता है और उसके बाद उनके हाथों को सैनिटाइज किया जाता है, जिसके बाद उन्हें टिकट दी जाती है.
उसके अलावा बोट पर बैठने से पहले लोगों को जो लाइफ सेविंग जैकेट पहनाई जाती है. उसे भी हर बार इस्तेमाल से पहले सैनिटाइज किया जाता है. इसके अलावा, 4 सीट वाली बोट पर दो लोगों को बैठने की अनुमति है, जबकि बड़ी बोट्स पर क्षमता से आधे लोग ही बैठ सकते हैं.
ये भी पढे़ं- बरोदा में 20 से 25 हजार वोटों से जीत हासिल करेगी बीजेपी: योगेश्वर दत्त