चडीगढ़: हरियाणा में ब्लैक फंगस तेजी (black fungus in haryana) से फैल रहा है. ब्लैक फंगस एक घातक बीमारी है. सबसे पहले इसका असर त्वचा में दिखता है और फिर फेफड़ों और मस्तिष्क को भी संक्रमित करता है. कोविड टास्क फोर्स ने इस खतरनाक फफूंदी (black fungus symptoms) को लेकर लोगों को एक एडवाइजरी जारी कर सावधान किया है. ये फफुंदी उन लोगों को जकड़ रही है जो संक्रमित होने की वजह से दवाएं खा रहे हैं.
![black fungus symptoms](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11928920_dcba.jpg)
हरियाणा में 522 मरीज
गौरतलब है कि हरियाणा में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (anil vij) ने जानकारी दी कि प्रदेश में ब्लैक फंसग के 522 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में बेडस की संख्या 20-20 से बढ़ाकर 75-75 करने के निर्देश दिए गए हैं.
![black fungus symptoms](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11928920_abcd.jpg)
ये भी पढे़ं- सिर्फ भारत में ही क्यों फैल रहा ब्लैक फंगस? जानें विशेषज्ञों की राय
बता दें कि हरियाणा सरकार ने 15 मई को ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित कर दिया था. जिसके बाद से ब्लैक फंगस का मरीज मिलने के बाद डॉक्टर जिले के सीएमओ को रिपोर्ट करेंगे. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट रोहतक के वरिष्ठ चिकित्सक कोरोना से निपटने वाले प्रदेश के सभी डॉक्टरों के साथ इसके इलाज को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे.