ETV Bharat / state

हुड्डा के गढ़ सोनीपत में बीजेपी ढेर, सिर्फ दो सीटों से करना पड़ा संतोष

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 10:40 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए बिल्कुल उलट साबित हुए और हुड्डा अपनी साख बचाने में कामयाब रहे हैं. हुड्डा का गढ़ कहे जाने वाले सोनीपत में बीजेपी सिर्फ दो ही सीटें जीत पाई.

हुड्डा

सोनीपत: कांग्रेस का मजबूत गढ़ माने जाने वाले हरियाणा के सोनीपत जिले में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है. सोनीपत जिले की 6 विधानसभा सीटों में से 4 पर कांग्रेस कब्जा करने में सफल रही है. बीजेपी यहां सिर्फ दो विधानसभा सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई है.

2014 के चुनाव में भी जिले की 6 सीटों में से कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी और बीजेपी के खाते में महज एक सीट गई. इस बार कांग्रेस के इस दुर्ग को तोड़ने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी. लेकिन उनके दिग्गज चेहरे रहे योगेश्वर दत्त भी जीत हासिल नहीं कर सके और कविता जैन भी जीत हासिल नहीं कर सके.

इन सीटों पर जीती कांग्रेस-

सोनीपत विधानसभा सीट
सोनीपत विधानसभा सीट हमेशा से ही कांग्रेस की मजबूत मानी जाती थी. यही कारण है कि इस बार इस सीट से कांग्रेस के सुरेंदर पंवार ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी की कविता जैन को 32878 मतों से हराया. 2014 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. 2014 विधानसभा चुनाव में सोनीपत सीट से बीजेपी की कविता जैन ने 56832 वोट हासिल करके विधायक चुनी गई थीं. जबकि, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के देव राज दीवान रहे थे, जिन्हें 31022 वोट मिले थे. इस बार सोनीपत सीट से 14 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी से कविता जैन, कांग्रेस से सुरेंद्र पंवार और इनेलो से बालकिशन शर्मा मैदान में थे.

खरखौदा विधानसभा सीट
खरखौदा सीट से कांग्रेस के जयवीर सिंह ने जेजेपी उम्मीदवार पवन कुमार को 1544 वोटों से हरा दिया है. खरखौदा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2014 विधानसभा चुनाव में खरखौदा सीट से कांग्रेस के जयवीर सिंह ने 37829 वोट हासिल करके विधायक बने थे. जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय पवन कुमार को 23647 वोट मिले थे. इस बार खरखौदा विधानसभा सीट पर कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कांग्रेस से जयवीर सिंह, भाजपा से मीना रानी (नरवाल), इनेलो से विनोद, जजपा से पवन और बसपा से शादीलाल शामिल थे.

गोहाना विधानसभा सीट
गोहाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक ने एलएसपी के राजकुमार सैनी को महज 4152 वोटों के अंतर से हरा दिया. 2014 विधानसभा चुनाव में गोहाना सीट से कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक ने 41393 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर इनेलो के डॉक्टर कृष्ण रहे जिन्हें 38165 वोट मिले थे. इस बार के चुनाव में गोहाना सीट पर कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे, इनमें बीजेपी के तीर्थ राणा, इनेलो के ओमप्रकाश, कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक, बसपा के धर्मबीर और जेजेपी के कुलदीप मलिक मैदान में थे.

बरौदा विधानसभा सीट
बरौदा विधानसभा सीट से कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा ने जीत दर्ज की और बीजेपी के योगेश्वर दत्त को 4840 वोटों से हरा दिया. बता दें कि कांग्रेस का लंबे समय से इस सीट पर कब्जा रहा है. 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कृष्ण हुड्डा ने 50530 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के डॉ कपूर सिंह नरवाल को 45347 वोट मिले थे.

दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा
सोनीपत जिले की राई विधानसभा सीट पर बीजेपी के मोहन लाल बदोली ने कांग्रेस उम्मीदवार जय तिरथ को 2662 वोटों से हराया. 2014 विधानसभा चुनाव में राई सीट से कांग्रेस के जय तीरथ दहिया ने 36703 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी.

गनौर विधानसभा सीट से बीजेपी की निर्मल रानी ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा को 10280 वोटों से हरा दिया है. 2014 विधानसभा चुनाव में गनौर सीट से कांग्रेस के कुलदीप शर्मा ने 46146 वोट हासिल किया था. जबकि दूसरे नंबर पर इनेलो के निर्मल रानी को 38603 वोट मिले और तीसरे नंबर पर बीजेपी के जितेन्द्र सिंह रहे थे. इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने कुलदीप शर्मा, बीजेपी ने प्रत्याशी निर्मल चौधरी, बसपा ने जितेंद्र रंगा और जेजेपी ने रणधीर मलिक को उतारा थे.

सोनीपत: कांग्रेस का मजबूत गढ़ माने जाने वाले हरियाणा के सोनीपत जिले में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है. सोनीपत जिले की 6 विधानसभा सीटों में से 4 पर कांग्रेस कब्जा करने में सफल रही है. बीजेपी यहां सिर्फ दो विधानसभा सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई है.

2014 के चुनाव में भी जिले की 6 सीटों में से कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी और बीजेपी के खाते में महज एक सीट गई. इस बार कांग्रेस के इस दुर्ग को तोड़ने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी. लेकिन उनके दिग्गज चेहरे रहे योगेश्वर दत्त भी जीत हासिल नहीं कर सके और कविता जैन भी जीत हासिल नहीं कर सके.

इन सीटों पर जीती कांग्रेस-

सोनीपत विधानसभा सीट
सोनीपत विधानसभा सीट हमेशा से ही कांग्रेस की मजबूत मानी जाती थी. यही कारण है कि इस बार इस सीट से कांग्रेस के सुरेंदर पंवार ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी की कविता जैन को 32878 मतों से हराया. 2014 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. 2014 विधानसभा चुनाव में सोनीपत सीट से बीजेपी की कविता जैन ने 56832 वोट हासिल करके विधायक चुनी गई थीं. जबकि, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के देव राज दीवान रहे थे, जिन्हें 31022 वोट मिले थे. इस बार सोनीपत सीट से 14 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी से कविता जैन, कांग्रेस से सुरेंद्र पंवार और इनेलो से बालकिशन शर्मा मैदान में थे.

खरखौदा विधानसभा सीट
खरखौदा सीट से कांग्रेस के जयवीर सिंह ने जेजेपी उम्मीदवार पवन कुमार को 1544 वोटों से हरा दिया है. खरखौदा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2014 विधानसभा चुनाव में खरखौदा सीट से कांग्रेस के जयवीर सिंह ने 37829 वोट हासिल करके विधायक बने थे. जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय पवन कुमार को 23647 वोट मिले थे. इस बार खरखौदा विधानसभा सीट पर कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कांग्रेस से जयवीर सिंह, भाजपा से मीना रानी (नरवाल), इनेलो से विनोद, जजपा से पवन और बसपा से शादीलाल शामिल थे.

गोहाना विधानसभा सीट
गोहाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक ने एलएसपी के राजकुमार सैनी को महज 4152 वोटों के अंतर से हरा दिया. 2014 विधानसभा चुनाव में गोहाना सीट से कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक ने 41393 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर इनेलो के डॉक्टर कृष्ण रहे जिन्हें 38165 वोट मिले थे. इस बार के चुनाव में गोहाना सीट पर कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे, इनमें बीजेपी के तीर्थ राणा, इनेलो के ओमप्रकाश, कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक, बसपा के धर्मबीर और जेजेपी के कुलदीप मलिक मैदान में थे.

बरौदा विधानसभा सीट
बरौदा विधानसभा सीट से कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा ने जीत दर्ज की और बीजेपी के योगेश्वर दत्त को 4840 वोटों से हरा दिया. बता दें कि कांग्रेस का लंबे समय से इस सीट पर कब्जा रहा है. 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कृष्ण हुड्डा ने 50530 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के डॉ कपूर सिंह नरवाल को 45347 वोट मिले थे.

दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा
सोनीपत जिले की राई विधानसभा सीट पर बीजेपी के मोहन लाल बदोली ने कांग्रेस उम्मीदवार जय तिरथ को 2662 वोटों से हराया. 2014 विधानसभा चुनाव में राई सीट से कांग्रेस के जय तीरथ दहिया ने 36703 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी.

गनौर विधानसभा सीट से बीजेपी की निर्मल रानी ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा को 10280 वोटों से हरा दिया है. 2014 विधानसभा चुनाव में गनौर सीट से कांग्रेस के कुलदीप शर्मा ने 46146 वोट हासिल किया था. जबकि दूसरे नंबर पर इनेलो के निर्मल रानी को 38603 वोट मिले और तीसरे नंबर पर बीजेपी के जितेन्द्र सिंह रहे थे. इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने कुलदीप शर्मा, बीजेपी ने प्रत्याशी निर्मल चौधरी, बसपा ने जितेंद्र रंगा और जेजेपी ने रणधीर मलिक को उतारा थे.

Intro:चंडीगढ़ ।।

ये बनेंगे किंग मेकर , इन की अहम भूमिका होगी भाजपा की सरकार बनाने में ।

1. पूंडरी से रणधीर गोलन
2. नीलोखेड़ी से धर्मपाल
3. महम से बलराज कुंडू
4. दादरी से सोमबीर सांगवान
5. रानियां से रंजीत चौटाला
6. बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद
7. पृथला से नैनपाल रावत

इन में से 6 विधायक अमित शाह से दिल्ली मुलाकात के बाद भाजपा को समर्थन देने की करेंगे घोषणाBody:चंडीगढ़ ।।

ये बनेंगे किंग मेकर , इन की अहम भूमिका होगी भाजपा की सरकार बनाने में ।

1. पूंडरी से रणधीर गोलन
2. नीलोखेड़ी से धर्मपाल
3. महम से बलराज कुंडू
4. दादरी से सोमबीर सांगवान
5. रानियां से रंजीत चौटाला
6. बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद
7. पृथला से नैनपाल रावत

इन में से 6 विधायक अमित शाह से दिल्ली मुलाकात के बाद भाजपा को समर्थन देने की करेंगे घोषणाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.