ETV Bharat / state

पार्टी स्थापना दिवस पर 2024 का लक्ष्य तैयार करेगी BJP, JJP से गठबंधन के सवाल को भविष्य पर छोड़ गए ओपी धनखड़ - हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने हुंकार भर दी है. पार्टी को मजबूती देने के लिए रूपरेखा तेयार की जा रह है. जिसके लिए बीजेपी प्रदेशभर में कार्यक्रम भी आयोजित करेगी.

BJP State President OP Dhankar
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 10:02 PM IST

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. संगठन के तौर पर बीजेपी आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर खुद को सत्ता में बनाए रखने के लिए हर प्रयास करने में जुटी है. लक्ष्य काफी बड़ा है और साथ ही विपक्ष से मुकाबला भी करना है. इसलिए पार्टी संगठन के स्तर पर किसी भी चीज को हल्के में लेने के लिए तैयार नहीं है.

पार्टी के भविष्य की रूपरेखा को लेकर और आने वाले दिनों में क्या बड़े कार्यक्रम पार्टी आयोजित करने जा रही है. जिससे वह धरातल पर लोगों के बीच अपनी स्थिति को और मजबूत कर सके. इसको लेकर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने मीडिया के सामने इसकी रूपरेखा रखी. सबसे पहले पार्टी अपनी स्थापना दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी कर रही है.

6 अप्रैल को BJP का स्थापना दिवस है. इस मौके पर 4 लाख पन्ना प्रमुखों की रचना करके उनके घरों और पार्टी के झंडे फहराएंगे. इसके साथ ही पार्टी के अन्य पदाधिकारियों को मिलाकर यह संख्या 5 लाख होगी. यानी बीजेपी 5 ब्लैक घरों पर स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी का झंडा फहराने की तैयारी में जुटी है.

इतना ही नहीं स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले इस कार्यक्रम के तहत पार्टी के सभी लोग 9:30 बजे अपने घरों पर झंडा फहराएंगे. वहीं 9:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जैसे पार्टी का हर कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सुनेगा. इसके साथ ही 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक सामाजिक समरसता के तौर पर बीजेपी कार्यक्रम करेगी.

इसके साथ ही बीजेपी 6 अप्रैल को दीवार लेखन यानी वॉल पेंटिंग का भी कार्यक्रम करने जा रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की मानें तो इस वॉल पेंटिंग के जरिए बीजेपी पार्टी का संदेश देने की कोशिश करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह वॉल पेंटिंग लोगों की रजामंदी से होगी. जो अपने घर पर वॉल पेंटिंग करवाना चाहेगा वहां पर की जाएगी.

वहीं, पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को लेकर भी बड़े स्तर पर तैयारी की हुई है. 30 अप्रैल को पीएम मोदी की 100वीं मन की बात है. उस दिन हर विधानसभा में 100 लोग इकठ्ठा होकर पीएम मोदी के मन की बात सुनेंगे. 1 विधानसभा में 100 स्थानों पर 100 लोग इकठ्ठा होकर पीएम मोदी के मन की बात सुनेंगे. यानी हर विधानसभा में 100 स्थानों पर 100 लोग पीएम मोदी के 100वी मन की बात सुनेंगे.

इतना ही नहीं उन्होंने जो भी जानकारी दी कि पार्टी के पोर्टल पर तमाम पार्टी के निचले स्तर के पदाधिकारी तक की जानकारी अपलोड करने की तैयारी की जा रही है. इन सभी लोगों के डाटा को भी एकत्र किया जाएगा. उसे पोर्टल पर चढ़ाया जाएगा. अभी तक पार्टी के पोर्टल पर प्रदेश कार्यकारिणी के बड़े स्तर के नेता की जानकारी ही अपलोड होती है. लेकिन अब पार्टी जमीनी स्तर तक के अपने संगठन के लोगों की जानकारी इस पर अपलोड करेगी.

हरियाणा में बीजेपी का प्रयास है कि वह गुजरात और मध्यप्रदेश की तरह धरातल पर जुड़ा हुआ संगठन तैयार करे. ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि बीजेपी सिर्फ चुनाव के लिए संगठन की बुनियाद को मजबूत नहीं करती. बल्कि जो सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. इसका लाभ लाभार्थियों को मिले इसलिए संगठन की बुनियाद को मजबूत करने की कवायद की जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता लोगों को आने वाली हर तरह की परेशानी का समाधान करेगा. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पीपीपी और प्रॉपर्टी आईडी में जो परेशानियां आमजन को आ रही है. इसको लेकर सरकार से समय समय पर बातचीत होती रहती है.

वहीं. आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे पोषण अभियान को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी चोरों की तरह पोस्टर लगा रही है. हरियाणा में आम आदमी पार्टी की स्वीकार्यता नहीं है. इसका जीता जागता उदाहरण आदमपुर उपचुनाव में देखने को मिला.

वहीं, आजकल हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी के कुछ नेता गठबंधन के साथ जाने के लिए चुनाव में तैयार नहीं है. इसी को लेकर जब ओमप्रकाश धनखड़ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी एक व्यवस्थित पार्टी है, हम गठबंधन में है भविष्य का सवाल जब पार्टी के सामने आएगा. उसके बाद फैसला लिया जाएगा. यानी भविष्य को लेकर स्थिति इस संबंध में साफ नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सरकार गठबंधन में अच्छी चल रही है. जब ये विषय आएगा तो उसपर बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें: स्वार्थ की राजनीति पर पर्दा डालने में बाप बेटा विफल, 7 अप्रैल को खोलूंगा हुड्डा परिवार का सच- दिग्विजय चौटाला

राहुल गांधी प्रकरण मामले में जब उनसे सवाल किया गया तो इसको लेकर उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के पहलू जनता के सामने है. शब्दावली का जिस तरीके से इस्तेमाल किया, उनसे माफी मांगने को कहा गया, उन्होंने अहंकार में कहा माफी नहीं मांगता. ये फैसला उसी तरीके से था जिस तरीके से प्रदीप चौधरी का मामला था. प्रदीप चौधरी हाईकोर्ट गए व स्टे ले आए.

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को कांग्रेस ने नोटंकी इस तरह से बनाई जैसे बीजेपी उन पर अत्याचार कर रही है. वहीं राहुल गांधी द्वारा आज सूरत कोर्ट जाने पर उन्होंने कहा कि अच्छा है उन्हें सद्बुद्धि आ गई है, मुझे लगता है उसमें स्टे मिल जाएगा. धनखड़ ने कहा कि हम गलत नैरेटिव को देश मे चलने नही देंगे. ऐसा दिखाने का प्रयास किया कि देश की आजादी केवल कांग्रेस की वजह से है. एक भी कांग्रेस को फांसी नहीं हुई, एक भी कांग्रेसी काला पानी क्यों नहीं गया. गांधी जी ने यूएन से बात करके सभी कांग्रेसियों को छुड़वा लिया. भगत सिंह, राजगुरु व शखदेव को गांधी जी ने क्यों नही छुड़वाया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तीखे प्रहार भी किए.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: 33 IPS और 15 HPS अधिकारियों के तबादले

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. संगठन के तौर पर बीजेपी आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर खुद को सत्ता में बनाए रखने के लिए हर प्रयास करने में जुटी है. लक्ष्य काफी बड़ा है और साथ ही विपक्ष से मुकाबला भी करना है. इसलिए पार्टी संगठन के स्तर पर किसी भी चीज को हल्के में लेने के लिए तैयार नहीं है.

पार्टी के भविष्य की रूपरेखा को लेकर और आने वाले दिनों में क्या बड़े कार्यक्रम पार्टी आयोजित करने जा रही है. जिससे वह धरातल पर लोगों के बीच अपनी स्थिति को और मजबूत कर सके. इसको लेकर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने मीडिया के सामने इसकी रूपरेखा रखी. सबसे पहले पार्टी अपनी स्थापना दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी कर रही है.

6 अप्रैल को BJP का स्थापना दिवस है. इस मौके पर 4 लाख पन्ना प्रमुखों की रचना करके उनके घरों और पार्टी के झंडे फहराएंगे. इसके साथ ही पार्टी के अन्य पदाधिकारियों को मिलाकर यह संख्या 5 लाख होगी. यानी बीजेपी 5 ब्लैक घरों पर स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी का झंडा फहराने की तैयारी में जुटी है.

इतना ही नहीं स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले इस कार्यक्रम के तहत पार्टी के सभी लोग 9:30 बजे अपने घरों पर झंडा फहराएंगे. वहीं 9:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. जैसे पार्टी का हर कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सुनेगा. इसके साथ ही 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक सामाजिक समरसता के तौर पर बीजेपी कार्यक्रम करेगी.

इसके साथ ही बीजेपी 6 अप्रैल को दीवार लेखन यानी वॉल पेंटिंग का भी कार्यक्रम करने जा रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की मानें तो इस वॉल पेंटिंग के जरिए बीजेपी पार्टी का संदेश देने की कोशिश करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह वॉल पेंटिंग लोगों की रजामंदी से होगी. जो अपने घर पर वॉल पेंटिंग करवाना चाहेगा वहां पर की जाएगी.

वहीं, पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को लेकर भी बड़े स्तर पर तैयारी की हुई है. 30 अप्रैल को पीएम मोदी की 100वीं मन की बात है. उस दिन हर विधानसभा में 100 लोग इकठ्ठा होकर पीएम मोदी के मन की बात सुनेंगे. 1 विधानसभा में 100 स्थानों पर 100 लोग इकठ्ठा होकर पीएम मोदी के मन की बात सुनेंगे. यानी हर विधानसभा में 100 स्थानों पर 100 लोग पीएम मोदी के 100वी मन की बात सुनेंगे.

इतना ही नहीं उन्होंने जो भी जानकारी दी कि पार्टी के पोर्टल पर तमाम पार्टी के निचले स्तर के पदाधिकारी तक की जानकारी अपलोड करने की तैयारी की जा रही है. इन सभी लोगों के डाटा को भी एकत्र किया जाएगा. उसे पोर्टल पर चढ़ाया जाएगा. अभी तक पार्टी के पोर्टल पर प्रदेश कार्यकारिणी के बड़े स्तर के नेता की जानकारी ही अपलोड होती है. लेकिन अब पार्टी जमीनी स्तर तक के अपने संगठन के लोगों की जानकारी इस पर अपलोड करेगी.

हरियाणा में बीजेपी का प्रयास है कि वह गुजरात और मध्यप्रदेश की तरह धरातल पर जुड़ा हुआ संगठन तैयार करे. ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि बीजेपी सिर्फ चुनाव के लिए संगठन की बुनियाद को मजबूत नहीं करती. बल्कि जो सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. इसका लाभ लाभार्थियों को मिले इसलिए संगठन की बुनियाद को मजबूत करने की कवायद की जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता लोगों को आने वाली हर तरह की परेशानी का समाधान करेगा. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पीपीपी और प्रॉपर्टी आईडी में जो परेशानियां आमजन को आ रही है. इसको लेकर सरकार से समय समय पर बातचीत होती रहती है.

वहीं. आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे पोषण अभियान को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी चोरों की तरह पोस्टर लगा रही है. हरियाणा में आम आदमी पार्टी की स्वीकार्यता नहीं है. इसका जीता जागता उदाहरण आदमपुर उपचुनाव में देखने को मिला.

वहीं, आजकल हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी के कुछ नेता गठबंधन के साथ जाने के लिए चुनाव में तैयार नहीं है. इसी को लेकर जब ओमप्रकाश धनखड़ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी एक व्यवस्थित पार्टी है, हम गठबंधन में है भविष्य का सवाल जब पार्टी के सामने आएगा. उसके बाद फैसला लिया जाएगा. यानी भविष्य को लेकर स्थिति इस संबंध में साफ नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सरकार गठबंधन में अच्छी चल रही है. जब ये विषय आएगा तो उसपर बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें: स्वार्थ की राजनीति पर पर्दा डालने में बाप बेटा विफल, 7 अप्रैल को खोलूंगा हुड्डा परिवार का सच- दिग्विजय चौटाला

राहुल गांधी प्रकरण मामले में जब उनसे सवाल किया गया तो इसको लेकर उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के पहलू जनता के सामने है. शब्दावली का जिस तरीके से इस्तेमाल किया, उनसे माफी मांगने को कहा गया, उन्होंने अहंकार में कहा माफी नहीं मांगता. ये फैसला उसी तरीके से था जिस तरीके से प्रदीप चौधरी का मामला था. प्रदीप चौधरी हाईकोर्ट गए व स्टे ले आए.

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को कांग्रेस ने नोटंकी इस तरह से बनाई जैसे बीजेपी उन पर अत्याचार कर रही है. वहीं राहुल गांधी द्वारा आज सूरत कोर्ट जाने पर उन्होंने कहा कि अच्छा है उन्हें सद्बुद्धि आ गई है, मुझे लगता है उसमें स्टे मिल जाएगा. धनखड़ ने कहा कि हम गलत नैरेटिव को देश मे चलने नही देंगे. ऐसा दिखाने का प्रयास किया कि देश की आजादी केवल कांग्रेस की वजह से है. एक भी कांग्रेस को फांसी नहीं हुई, एक भी कांग्रेसी काला पानी क्यों नहीं गया. गांधी जी ने यूएन से बात करके सभी कांग्रेसियों को छुड़वा लिया. भगत सिंह, राजगुरु व शखदेव को गांधी जी ने क्यों नही छुड़वाया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तीखे प्रहार भी किए.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: 33 IPS और 15 HPS अधिकारियों के तबादले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.