ETV Bharat / state

भिवानी में होगी भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, मिशन-2024 को लेकर होगा मंथन - हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़

लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में तैयारियां तेज कर दी हैं. चुनाव को लेकर आगामी रणनीति तैयार करने के लिए 10 और 11 फरवरी को भिवानी में भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन (BJP state executive meeting in Bhiwani) किया गया है. इस बैठक में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ शिरकत करेंगे.

BJP state executive meeting in Bhiwani
भिवानी में होगी भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 6:26 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लगी हैं. चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी आए दिन बैठकें कर चुनाव को लेकर आगामी रणीनिति तैयार करने में जुटी है. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 10 और 11 फरवरी को भिवानी के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित की जाएगी.

भाजपी की पहली बैठक 10 फरवरी को दोपहर बाद होगी. इसमें प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे. 11 फरवरी को पूरी कार्यकारिणी की बैठक सुबह 10 बजे हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ के संबोधन से शुरू होगी और देर शाम तक चलेगी. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि बैठक में मिशन 2024 और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुए निर्णय पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा तीन महीनों के कार्यक्रमों की रिपोर्ट और समीक्षा भी होगी.

संजय शर्मा ने बताया कि 11 फरवरी को पहले सत्र में दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए निर्णयों पर चर्चा होगी. दूसरे सत्र में हरियाणा सरकार की लोकहितकारी योजनाओं और सरकार द्वारा किए गए कार्यों एवं राजनीतिक परिदृश्य के बारे में मंथन होगा. तीसरे सत्र में पिछले तीन महीनों के दौरान हुए कार्यक्रमों की रिपोर्ट और समीक्षा की जाएगी. मिशन-2024 के बारे में संजय शर्मा ने कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव के बारे में मंथन होगा. बैठक में सरकार की योजनाओं की भी समीक्षा होगी और सरकार के मंत्री व पदाधिकारी अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

ये भी पढ़ें: 20 फरवरी से शुरू होगा बजट सेशन, समाज के निचले वर्ग और रोजगार पर केंद्रित हो सकता है हरियाणा बजट!

उन्होंने कहा कि दो दिवसीय बैठक में संगठन की पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद पार्टी बूथ स्तर पर अपनी अगली रणनीति तय करेगी. संजय शर्मा ने कहा कि 11 फरवरी को देर शाम प्रदेश के मंडल पालकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का फोकस 4 लाख नए पन्ना प्रमुख बनाने का है. इस मीटिंग में पन्ना प्रमुख और पन्ना समितियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के दम पर लगातार चुनाव जीतती आ रही है. प्रदेश कार्यकारिणी की इस दो दिवसीय बैठक में पूरा फोकस लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार करने पर रहेगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में जल्द हो सकता है कांग्रेस पार्टी के संगठन का ऐलान, दिल्ली में भी बढ़ी हलचल!

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लगी हैं. चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी आए दिन बैठकें कर चुनाव को लेकर आगामी रणीनिति तैयार करने में जुटी है. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 10 और 11 फरवरी को भिवानी के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित की जाएगी.

भाजपी की पहली बैठक 10 फरवरी को दोपहर बाद होगी. इसमें प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे. 11 फरवरी को पूरी कार्यकारिणी की बैठक सुबह 10 बजे हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ के संबोधन से शुरू होगी और देर शाम तक चलेगी. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि बैठक में मिशन 2024 और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुए निर्णय पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा तीन महीनों के कार्यक्रमों की रिपोर्ट और समीक्षा भी होगी.

संजय शर्मा ने बताया कि 11 फरवरी को पहले सत्र में दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए निर्णयों पर चर्चा होगी. दूसरे सत्र में हरियाणा सरकार की लोकहितकारी योजनाओं और सरकार द्वारा किए गए कार्यों एवं राजनीतिक परिदृश्य के बारे में मंथन होगा. तीसरे सत्र में पिछले तीन महीनों के दौरान हुए कार्यक्रमों की रिपोर्ट और समीक्षा की जाएगी. मिशन-2024 के बारे में संजय शर्मा ने कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव के बारे में मंथन होगा. बैठक में सरकार की योजनाओं की भी समीक्षा होगी और सरकार के मंत्री व पदाधिकारी अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

ये भी पढ़ें: 20 फरवरी से शुरू होगा बजट सेशन, समाज के निचले वर्ग और रोजगार पर केंद्रित हो सकता है हरियाणा बजट!

उन्होंने कहा कि दो दिवसीय बैठक में संगठन की पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद पार्टी बूथ स्तर पर अपनी अगली रणनीति तय करेगी. संजय शर्मा ने कहा कि 11 फरवरी को देर शाम प्रदेश के मंडल पालकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का फोकस 4 लाख नए पन्ना प्रमुख बनाने का है. इस मीटिंग में पन्ना प्रमुख और पन्ना समितियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के दम पर लगातार चुनाव जीतती आ रही है. प्रदेश कार्यकारिणी की इस दो दिवसीय बैठक में पूरा फोकस लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार करने पर रहेगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में जल्द हो सकता है कांग्रेस पार्टी के संगठन का ऐलान, दिल्ली में भी बढ़ी हलचल!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.