चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले पार्टी ने अपनी 78 उम्मीदावरों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस 12 उम्मीदवारों की लिस्ट मे तीन महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में बीजेपी के 4 सिटिंग विधायकों के नाम शामिल नहीं है.
जिन विधायकों का टिकट कटा उनके नाम
- गुरुग्राम से विधायक उमेश अग्रवाल को भी बीजेपी ने नहीं दिया टिकट
- पानीपत सिटी विधानसभा क्षेत्र से रोहिता रेवड़ी का भी टिकट कटा
- रेवाड़ी से विधायक रणधीर कापड़िवास का भी टिकट कटा
- कोसली से विधायक विक्रम ठेकेदार का टिकट कटा
दो मंत्रियों की नहीं हुई वापसी
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 38 सिटिंग विधायकों को टिकट दिया था. वहीं इस लिस्ट में एक भी सिटिंग विधायक को जगह नहीं दी गई है, जबकि इस लिस्ट में 4 सिटिंग विधायकों का टिकट काट दिया गया हैं. पिछली लिस्ट में 7 विधायकों के नाम गायब थे, जिनमें 2 मंत्री शामिल थे. इन मंत्रियों को इस लिस्ट में भी जगह नहीं दी गई है. जबकि इस चुनाव में शमशेर खरकड़ा महम और दीपक मंगला को पलवल से टिकट दिया गया. इनको पिछले विधानसभा चुनाव में भी टिकट दिया गया था लेकिन ये हार गए थे.
पहली लिस्ट में शामिल बीजेपी के दिग्गज नेता
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से, पहलवान योगेश्वर दत्त बरौदा (सोनीपत जिला) से, हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह पिहोना (कुरुक्षेत्र) से और पहलवान बबीता फोगाट दादरी से टिकट मिली थी, वही इस लिस्ट में पार्टी ने 9 महिला उम्मीदवारों को जगह दी गई थी. वहीं इस लिस्ट में 3 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.