चंडीगढ़: चंडीगढ़: रामचंद्र जांगड़ा ने राज्यसभा सांसद के बनने के बाद पार्टी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन जैसे साधारण कार्यकर्ता को पार्टी की तरफ से बड़ा मौका दिया गया है. रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि प्रदेश की बेहतरी के लिए सरकार और संगठन के निर्णय के अनुसार सामूहिक तोर पर काम करेंगे.
वहीं एसवाईएल जैसे लंबित मुद्दों पर पूछे सवाल पर जांगड़ा ने कहा की जो भी सामूहिक एजेंडे है , प्रदेश का जो आदेश होगा उसको केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे. रामचंद्र जांगड़ा ने राज्यसभा में जाकर प्रथमिक्ताओं के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्टीय नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए और उन्हें लागू करवाने के लिए काम करेंगे. रामचंद्र जांगड़ा ने दावा किया है राज्यसभा में प्रदेश सरकार के आदेशों पर एसवाईएल समेत सामूहिक एजंडो को केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती से उठाएंगे.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: कोरोना के चलते सरकारी ऑफिसों में काम बंद करने के नोटिस चस्पा