ETV Bharat / state

भाजपा को घेरने वाली कांग्रेस, पंजाब-राजस्थान में क्यों नहीं देती हरियाणा के बराबर MSP- धनखड़ - बीजेपी ओपी धनखड़

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ (Op dhankar) ने गन्ने का रेट बढ़ाने (haryana sugarcane price) के लिए हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा.

op dhankar
bjp president op dhankar
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 6:54 PM IST

चंडीगढ़: शनिवार को भाजपा किसान मोर्चा के किसान सदस्य चंडीगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) से मुलाकात कर गन्ने का दाम बढ़ाए (haryana sugarcane price) जाने पर उनका धन्यवाद किया. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ (Op dhankar) को लड्डू खिलाकर उनका आभार जताया. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने जहां एमएसपी बढ़ाने के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया तो वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

धनखड़ ने कहा कि एमएसपी एक किसान के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है. जब एमएसपी बढ़ती है तो किसान के घर में खुशी आती है. हरियाणा के किसान तो इससे खुश हैं, लेकिन पंजाब और राजस्थान का किसान खुश नहीं है क्योंकि वहां पर हरियाणा के बराबर एमएसपी पर फसलों की खरीद नहीं की जाती. किसानों के मुद्दे पर भाजपा को घेरने वाली कांग्रेस पंजाब और राजस्थान में हरियाणा के बराबर एमएसपी क्यों नहीं देती है. हरियाणा के किसान अपनी बाजरे और मक्के को भी अच्छे दामों पर बेचते हैं जबकि राजस्थान और पंजाब में फसलों की खरीद बेहद कम दाम पर की जाती है जिससे वहां के किसान काफी आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी कर रही है किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम, पूरे देश में सबसे ज्यादा दे रहें MSP: हरियाणा सीएम

उन्होंने कहा कि पंजाब और राजस्थान के किसान हरियाणा में फसलें बेचने के लिए आते हैं. जिससे हरियाणा सरकार को फसलों की खरीद के लिए ज्यादा पैसा देना पड़ता है इसलिए उन राज्यों की सरकारें अपने किसानों से अच्छे दाम पर फसलें खरीदें ताकि उन्हें हरियाणा में फसलें बेचने के लिए ना आना पड़े. चाहे किसान राजस्थान से हो या पंजाब से, सरकार उन किसानों को हरियाणा की मंडियों में आकर फसले बेचने से नहीं रोकेगी, लेकिन जो कांग्रेस नेता एमएसपी और खेती के मुद्दे पर भाजपा को भला बुरा कहने से नहीं चूकते, वे कांग्रेस शासित प्रदेश में भी एक बार देखें ताकि उन्हें पता चले कि हरियाणा के किसान कितने खुशहाल हैं और कांग्रेस राज में किसान कितना दुखी है.

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गन्ने का रेट 12 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया जाये. 12 रुपये बढ़ने के बाद अब हरियाणा में गन्ने का रेट (haryana sugarcane price) 362 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. पिछले दिनों पंजाब सरकार ने एक साथ 50 रुपये क्विंटल गन्ने के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद वहां गन्ने का रेट 360 रुपये प्रति क्विंटल हो गया था, लेकिन अब हरियाणा में 362 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का रेट हो गया है, मतलब पंजाब से 2 रुपये ज्यादा.

ये भी पढ़ें- बीजेपी किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन को बताया राजनीति से प्रेरित

चंडीगढ़: शनिवार को भाजपा किसान मोर्चा के किसान सदस्य चंडीगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) से मुलाकात कर गन्ने का दाम बढ़ाए (haryana sugarcane price) जाने पर उनका धन्यवाद किया. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ (Op dhankar) को लड्डू खिलाकर उनका आभार जताया. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने जहां एमएसपी बढ़ाने के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया तो वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

धनखड़ ने कहा कि एमएसपी एक किसान के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है. जब एमएसपी बढ़ती है तो किसान के घर में खुशी आती है. हरियाणा के किसान तो इससे खुश हैं, लेकिन पंजाब और राजस्थान का किसान खुश नहीं है क्योंकि वहां पर हरियाणा के बराबर एमएसपी पर फसलों की खरीद नहीं की जाती. किसानों के मुद्दे पर भाजपा को घेरने वाली कांग्रेस पंजाब और राजस्थान में हरियाणा के बराबर एमएसपी क्यों नहीं देती है. हरियाणा के किसान अपनी बाजरे और मक्के को भी अच्छे दामों पर बेचते हैं जबकि राजस्थान और पंजाब में फसलों की खरीद बेहद कम दाम पर की जाती है जिससे वहां के किसान काफी आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी कर रही है किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम, पूरे देश में सबसे ज्यादा दे रहें MSP: हरियाणा सीएम

उन्होंने कहा कि पंजाब और राजस्थान के किसान हरियाणा में फसलें बेचने के लिए आते हैं. जिससे हरियाणा सरकार को फसलों की खरीद के लिए ज्यादा पैसा देना पड़ता है इसलिए उन राज्यों की सरकारें अपने किसानों से अच्छे दाम पर फसलें खरीदें ताकि उन्हें हरियाणा में फसलें बेचने के लिए ना आना पड़े. चाहे किसान राजस्थान से हो या पंजाब से, सरकार उन किसानों को हरियाणा की मंडियों में आकर फसले बेचने से नहीं रोकेगी, लेकिन जो कांग्रेस नेता एमएसपी और खेती के मुद्दे पर भाजपा को भला बुरा कहने से नहीं चूकते, वे कांग्रेस शासित प्रदेश में भी एक बार देखें ताकि उन्हें पता चले कि हरियाणा के किसान कितने खुशहाल हैं और कांग्रेस राज में किसान कितना दुखी है.

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गन्ने का रेट 12 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया जाये. 12 रुपये बढ़ने के बाद अब हरियाणा में गन्ने का रेट (haryana sugarcane price) 362 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. पिछले दिनों पंजाब सरकार ने एक साथ 50 रुपये क्विंटल गन्ने के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद वहां गन्ने का रेट 360 रुपये प्रति क्विंटल हो गया था, लेकिन अब हरियाणा में 362 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का रेट हो गया है, मतलब पंजाब से 2 रुपये ज्यादा.

ये भी पढ़ें- बीजेपी किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन को बताया राजनीति से प्रेरित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.