सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के तहत जारी सेवा सप्ताह के तहत भाजपा के जिला कार्यालय में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. यहां पर जेपी नड्डा ने 70 लाभार्थियों को चश्मे बांटे.
इस प्रोग्राम में 70 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आजतक कृषि के क्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया.
नड्डा ने कहा कि इनके अंदर किसी बदलाव को लेकर ना तो इच्छा शक्ति थी, ना सोच और नहीं ताकत थी. उन्होंने कहा कि ये बदलाव लाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया. किसानों को आजादी देने का प्रयास मोदी जी ने किया है.
उन्होंने कहा कि देश के किस कोने में फसल का क्या दाम है? ये बताने का काम सरकार करेगी और किसान अपनी फसल को जहां चाहे वहां बेच सकता है. ये छूट मोदी सरकार ने किसानों को दी है. उन्होंने कहा कि सही मायने में किसान आजाद आज हो रहा है.
ये भी पढ़ें:-किसानों के प्रदर्शन पर गृह विभाग ने जारी किया अलर्ट, हाइवे को जाम से रोकने के आदेश
साथ ही नड्डा ने कहा कि किसानों की मिनिमम सपोर्ट प्राइज (एमएसपी) पहले थी, है और आगे भी रहेगी. पहले एमएसपी मिलती थी वो अब भी मिलती रहेगी. साथ ही खरीद केंद्रों को लेकर कहा कि जिस प्रकार से पहले खरीद होती थी वो भी होती रहेगी. ये खरीद केंद्र ऐसे ही चलते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब किसान को देश की हर मार्केट का दाम बताया जाएगा. साथ ही आगे आने वाले सप्ताह में क्या दाम होंगे ये भी बताया जाएगा. जिससे किसान निश्चित कर सके कि उसे अपनी फसल कब बेचनी है.