चंडीगढ़: थानेसर से भाजपा विधायक सुभाष सुधा ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि ये बजट प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने वाला बजट है. मुख्यमंत्री ने इस बजट में हर बात का ध्यान रखा है चाहे वह शिक्षा की बात हो, स्वास्थ्य की बात हो या रोजगार की.
उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमारे क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट दिए हैं. क्षेत्रों में 225 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड ट्रैक का काम शुरू हो चुका है. हमने मुख्यमंत्री के सामने बाईपास बनाने की मांग रखी थी. जिसे भी मुख्यमंत्री की ओर से केंद्र सरकार तक भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट-2021: आपके काम की 21 बड़ी घोषणाएं यहां पढ़िए
उन्होंने कहा कि इसके अलावा क्षेत्र के तीर्थ स्थलों के विकास के लिए भी राज्य सरकार की ओर से पैसा दिया जा रहा है. वहीं पिछले एक साल कोविड की वजह से हमने काफी नुकसान उठाया है. इसलिए प्रदेश के ऊपर कर्ज में थोड़ी बढ़ोतरी जरूर हुई है. इसके बावजूद सरकार ने वृद्धों को सम्मान देते हुए उनकी पेंशन बढ़ाकर 2500 रुपये की है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश किया. सीएम खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है. सीएम ने बजट अनुमानों में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया है. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट बढ़ाकर 1,55,645 करोड़ रुपये किया गया है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,37,738 करोड़ रुपये के बजट से 13 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें- बजट को लेकर किरण चौधरी ने कहा, 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'