ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की मुहिम को समाजसेवी और नेताओं ने सराहा, युवाओं से की नशा ना करने की अपील - रणजीत चौटाला बिजली मंत्री न्यूज

सामाजिक संस्थाओं से लेकर राजनेताओं तक ने ईटीवी भारत हरियाणा को 'नशे को ना' मुहिम के लिए सराहा है और हरियाणा के भविष्य को बचाने के लिए साथ का वादा भी किया है. कैथल से बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने ईटीवी भारत की नशे को ना मुहिम की तारीफ की है.

campaign against drugs
ईटीवी भारत की मुहिम को समाजसेवी और नेताओं ने सराहा
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 7:07 AM IST

चंडीगढ़: नशे का कारोबार और नशे की लत इस देश के भविष्य की नसों में जहर घोल रहा है. वही जहर अब हरियाणा की नौजवान पीढ़ी के लिए नासूर साबित हो रहा है. ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि देश के भविष्य को इस विष की विषमताओं से बचाएं और उनको बताएं कि नशा आपको ही नहीं आपके परिवार और आपके मुस्तकबिल को तबाह-बर्बाद कर देगा.

सामाजिक संस्थाओं ने कही साथ देने की बात
ईटीवी भारत हरियाणा अपने उत्तरदायित्व को समझता है. इसीलिए युवा पीढ़ी को नशे के नुकसान समझाने और उससे बचाने के लिए एक मुहिम छेड़ी है. जिसका नाम है 'नशे को ना'. जिसका असर अब धीरे-धीर जमीन पर नजर आने लगा है. कई सामाजिक संस्थाएं हमारी इस पहल को न सिर्फ सराह रही हैं बल्कि सहयोग के लिए हाथ भी बढ़ा रही हैं.

ईटीवी भारत की मुहिम को समाजसेवी और नेताओं ने सराहा, क्लिक कर देखें वीडियो

कैथल से बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने की तारीफ
सामाजिक संस्थाओं से लेकर राजनेताओं तक ने ईटीवी भारत हरियाणा को इस मुहिम के लिए सराहा है और हरियाणा के भविष्य को बचाने के लिए साथ का वादा भी किया है. कैथल से बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने ईटीवी भारत की नशे को ना मुहिम की तारीफ की और कहा कि ईटीवी ने सामाजिक हित में बेहतर कदम उठाया है. बीजेपी विधायक ने ईटीवी भारत हरियाणा के जरिए युवाओं से नशे को ना कहने की भी अपील की.

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने भी मुहिम को सराहा
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने ईटीवी भारत की मुहिम को सराहा और कहा कि जनहित और सामाजिक मुद्दे उठाने वालों का वो हमेशा समर्थन करेंगे. बिजली मंत्री ने कहा कि नशा प्रदेश की बड़ी समस्या है. इसके खिलाफ हम सबको सख्ती से काम करना होगा. उन्होंने कहा कि ईटीवी ने सामाजिक हित में एक अच्छा प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ एक्शन में अनिल विज, कहा- 1 साल में बनेगा हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो

जारी रहेगी 'नशे को ना' मुहिम
ईटीवी भारत की ये एक छोटी सी मुहिम है जो लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. अभी नशे के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़नी है. क्योंकि ये जहर जहां से आ रहा है और जो ला रहा है उनकी पहचान कर उन्हें बेनकाब किया जाए. सरकार, प्रशासन और तमाम संस्थाओं के साथ-साथ समाज तक, सबको अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभानी होगी. तभी हम इस प्रदेश से नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने में कामयाब होंगे.

चंडीगढ़: नशे का कारोबार और नशे की लत इस देश के भविष्य की नसों में जहर घोल रहा है. वही जहर अब हरियाणा की नौजवान पीढ़ी के लिए नासूर साबित हो रहा है. ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि देश के भविष्य को इस विष की विषमताओं से बचाएं और उनको बताएं कि नशा आपको ही नहीं आपके परिवार और आपके मुस्तकबिल को तबाह-बर्बाद कर देगा.

सामाजिक संस्थाओं ने कही साथ देने की बात
ईटीवी भारत हरियाणा अपने उत्तरदायित्व को समझता है. इसीलिए युवा पीढ़ी को नशे के नुकसान समझाने और उससे बचाने के लिए एक मुहिम छेड़ी है. जिसका नाम है 'नशे को ना'. जिसका असर अब धीरे-धीर जमीन पर नजर आने लगा है. कई सामाजिक संस्थाएं हमारी इस पहल को न सिर्फ सराह रही हैं बल्कि सहयोग के लिए हाथ भी बढ़ा रही हैं.

ईटीवी भारत की मुहिम को समाजसेवी और नेताओं ने सराहा, क्लिक कर देखें वीडियो

कैथल से बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने की तारीफ
सामाजिक संस्थाओं से लेकर राजनेताओं तक ने ईटीवी भारत हरियाणा को इस मुहिम के लिए सराहा है और हरियाणा के भविष्य को बचाने के लिए साथ का वादा भी किया है. कैथल से बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने ईटीवी भारत की नशे को ना मुहिम की तारीफ की और कहा कि ईटीवी ने सामाजिक हित में बेहतर कदम उठाया है. बीजेपी विधायक ने ईटीवी भारत हरियाणा के जरिए युवाओं से नशे को ना कहने की भी अपील की.

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने भी मुहिम को सराहा
बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने ईटीवी भारत की मुहिम को सराहा और कहा कि जनहित और सामाजिक मुद्दे उठाने वालों का वो हमेशा समर्थन करेंगे. बिजली मंत्री ने कहा कि नशा प्रदेश की बड़ी समस्या है. इसके खिलाफ हम सबको सख्ती से काम करना होगा. उन्होंने कहा कि ईटीवी ने सामाजिक हित में एक अच्छा प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ एक्शन में अनिल विज, कहा- 1 साल में बनेगा हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो

जारी रहेगी 'नशे को ना' मुहिम
ईटीवी भारत की ये एक छोटी सी मुहिम है जो लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. अभी नशे के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़नी है. क्योंकि ये जहर जहां से आ रहा है और जो ला रहा है उनकी पहचान कर उन्हें बेनकाब किया जाए. सरकार, प्रशासन और तमाम संस्थाओं के साथ-साथ समाज तक, सबको अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभानी होगी. तभी हम इस प्रदेश से नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने में कामयाब होंगे.

Intro:ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम नशे को ना के ऊपर बाइट


Body:ईटीवी भारत ने नशे को ना एक खास कार्यक्रम चला रखा है जिसमें नशे का आदि होकर इंसान कैसे अपनी जिंदगी तबाह करता है वह पूरा वाक्य इस कार्यक्रम में हर जिले का एक अलग कार्यक्रम बनाकर दिखाया जाता है ताकि लोग इससे सबक लें और जाने की कि नशे में शामिल होने के कारण उसकी और उसके परिवार वालों के क्या स्थिति रहती है।

कैथल में ही नशे के खिलाफ एक मुहिम चला रहे डॉ सुरेंद्र बंसल जो राष्ट्रीय जन शक्ति मंच संस्था चला रहे हैं और नशे से बचने के लिए युवाओं को जागरूक कर रहे हैं और जो नशा करते हैं उनका नशा छुड़ाने के लिए भी यह निरंतर प्रयासरत रहते हैं उन्होंने ईटीवी भारत के कार्यक्रम नशे को ना की तारीफ करते कहा कि ईटीवी भारत बहुत अच्छा काम कर रहा है और हम इसकी सराहना करते हैं यह एक समाज हित का काम है कि हम अपने आने वाली पीढ़ियों को नशे से दूर रख सके साथियों ने कहा कि जो काम सरकार ने करना चाहिए वह काम हम कर रहे हैं तो ईटीवी भारत का यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है और इससे युवा सीख लेते हैं किन को कैसे नशे से दूर रहकर अपनी जिंदगी तबाह होने से बचानी चाहिए।


Conclusion:वही कैथल से विधायक लीलाराम गुर्जर ने भी ईटीवी भारत की नशे को ना कार्यक्रम की तारीफ करते कहा कि ईटीवी भारत बहुत अच्छा काम कर रहा है और हमें वह पूरे समाज को एक संदेश दे रहा है कि हम को नशे से दूर रहना चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.