चंडीगढ़: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. वहीं किसान आंदोलन को तेजी से बढ़ता देख हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर किसानों से केंद्र सरकार से सीधे बातचीत करने की अपील की है. वहीं कोसली से बीजेपी विधायक लक्ष्मण यादव ने इस आंदोलन को पंजाब की कांग्रेस सरकार की तरफ से प्रायोजित बताया है.
विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा हरियाणा के किसान ज्यादा संख्या में इस आंदोलन में शामिल नहीं हो रहे हैं. लक्ष्मण यादव ने कहा केंद्र और राज्य सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि मंडी सिस्टम जारी रहेगा और एमएसपी समाप्त नहीं होगी. बावजूद इसके किसानों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. लक्ष्मण यादव ने कहा कि सीएम ट्वीट कर चुके हैं. इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री बातचीत से भाग रहे हैं.
ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ में बैठे दोनों मंत्रियों को किसानों के बजाए अपनी कुर्सी की परवाह: दीपेंद्र हुड्डा
लक्ष्मण यादव ने कहा कि विधायक दल की बैठक में किसानों के मुद्दे को लेकर कोई भी बातचीत नहीं हुई, क्योंकि ये मुद्दा नहीं है. यहां पर किसानों को गुमराह किया जा रहा है जबकि जो कृषि कानून लाए गए हैं वो किसानों के फायदे को देखते हुए लाए गए हैं.
गौरतलब है कि हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. किसानों का आंदोलन उग्र होता नजर आ रहा है. जिसको देख मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी ट्वीट कर किसानों को सीधे केंद्र से बातचीत करने की अपील की है. वहीं केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को बातचीत के लिए निमंत्रण दिया जाने लगा है.