रोहतक: हरियाणा बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की ताजपोशी कर दी गई है, लेकिन जिस तरीके से ताजपोशी के कार्यक्रम को किया गया है वो बेहद चिंताजनक है. भले ही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का राग गात रहते हों, लेकिन ओपी धनखड़ की ताजपोशी के कार्यक्रम में जबरदस्त भीड़ उमड़ी और जमकर सरकार और प्रशासन की गाइडलाइंस का उल्लंघन किया गया.
इस बारे में ईटीवी भारत हरियाणा के संवाददाता ने जब करनाल से सांसद संजय भाटिया से सवाल किया, तब उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग की याद आई. दरअसल, संजय भाटिया सांसद होकर भी पूरे कार्यक्रम में भीड़ के साथ दिखाई दिए. कार्यकर्ताओं से लगातार हाथ मिलाते रहे. इसी को लेकर जब उनसे सवाल किया तो उन्होंने वहीं रटा रटाया जवाब देने की कोशिश की.
'नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन'
सांसद संदय भाटिया ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए हमने इस कार्यक्रम को काफी हद तक छोटा और सादा रखने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और पत्रकारों के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं तक ये बात पहुंची कि ओपी धनखड़ की रोहतक में ताजपोशी होने जा रही है, इसलिए यहां बीजेपी के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए.
ये भी पढे़ं- 'पंचायत चुनाव में महिलाओं को दिया जाएगा 50% आरक्षण, जल्द लागू होगा फैसला'
संजय भाटिया ने कहा कि उन्होंने स्टेज पर खड़े होकर भी कार्यकर्ताओं को बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही. उन्होंने ये भी माना कि कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश थी कि कम से कम लोग इकट्ठे हों, लेकिन कार्यकर्ताओं की भीड़ काफी ज्यादा थी और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन नहीं हुआ.
'ओपी धनखड़ एक श्रेष्ठ कार्यकर्ता हैं'
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि बीजेपी ने एक ऐसे व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है जो पहले भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है. उन्होंने कहा कि वो छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं. पिछले कार्यकाल में हरियाणा के कृषि मंत्री रहकर उन्होंने कई बड़े काम किए हैं. संजय भाटिया ने कहा कि ओपी धनखड़ बीजेपी के एक श्रेष्ठ कार्यकर्ता हैं और वो अपनी जिम्मेदारी बखुबी निभाएंगे.