चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई को केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारियों की लिस्ट जारी की है.
ये भी पढ़ें- मोदी उपनाम मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा बरकरार, गुजरात HC ने खारिज की याचिका
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा प्रहलाद जोशी को प्रदेश चुनाव प्रभारी और नितिन पटेल को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि कुलदीप बिश्नोई ने बीते साल ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी. जिसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि वो कांग्रेस की टिकट पर आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे.
-
“आपने विश्वास का पहला कदम बढ़ाया है,
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम अपनी वफा से इसको मंजिल तक ले जाएंगे!
वो इबारत लिख देंगे सफलता की, अहंकारियों के तख्तो-ताज़ हिल जाएंगे!!”
दिल की गहराइयों से माननीय @narendramodi जी, माननीय @AmitShah जी एवं माननीय @JPNadda जी का आभार व्यक्त करता हूँ। विश्वास दिलाता हूँ… https://t.co/V8aM1zs9DV
">“आपने विश्वास का पहला कदम बढ़ाया है,
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 7, 2023
हम अपनी वफा से इसको मंजिल तक ले जाएंगे!
वो इबारत लिख देंगे सफलता की, अहंकारियों के तख्तो-ताज़ हिल जाएंगे!!”
दिल की गहराइयों से माननीय @narendramodi जी, माननीय @AmitShah जी एवं माननीय @JPNadda जी का आभार व्यक्त करता हूँ। विश्वास दिलाता हूँ… https://t.co/V8aM1zs9DV“आपने विश्वास का पहला कदम बढ़ाया है,
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 7, 2023
हम अपनी वफा से इसको मंजिल तक ले जाएंगे!
वो इबारत लिख देंगे सफलता की, अहंकारियों के तख्तो-ताज़ हिल जाएंगे!!”
दिल की गहराइयों से माननीय @narendramodi जी, माननीय @AmitShah जी एवं माननीय @JPNadda जी का आभार व्यक्त करता हूँ। विश्वास दिलाता हूँ… https://t.co/V8aM1zs9DV
कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने बाद आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. जिसमें कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई विधायक चुने गए हैं. लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी कुलदीप बिश्नोई को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. अब राजस्थान चुनाव में कुलदीप बिश्नोई को सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एक वजह ये भी है कि राजस्थान में बिश्नोई समाज का बड़ा वोट बैंक है. माना जा रहा है कि उसी वोट बैंक को साधने के लिए पार्टी ने कुलदीप बिश्नोई को ये जिम्मेदारी दी है.
इसके अलावा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. भूपेंदर यादव राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. उनका जन्म स्थान हरियाणा का गुरुग्राम जिला है. भूपेंद्र यादव को एक कुशल नेता के तौर पर बीजेपी में जाना जाता है. भूपेंद्र यादव स्कूल के समय से ही आरएसएस से जुड़े थे. इसलिए उनकी संगठन में पकड़ भी मजबूत है.