चंडीगढ़: बीजेपी संगठन विस्तार और सरकार में पॉलिटिकल नियुक्तियों को लेकर पार्टी में बैठकों का दौर जारी है. कोरोना को मात देने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर बरोदा उप चुनाव के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.
सीएम हाउस पर होगी बीजेपी की बैठक
चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस पर बीजेपी की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और संगठन मंत्री सुरेश भट के साथ अहम विषयों को लेकर चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि पार्टी में संगठन के विस्तार को लेकर आज होने वाली बैठक में ही अंतिम चर्चा की जाएगी. इस बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जल्द ही बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात भी कर सकते हैं.
रविवार को अमित शाह से मिले थे सीएम
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे थे. इससे पहले शनिवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी सीएम खट्टर ने मुलाकात की थी. अमित शाह से मुलाकात के दौरान सीएम खट्टर ने प्रदेश से जुड़े राजनीतिक विषयों, बरोदा उपचुनाव और कृषि विधेयक को लेकर अहम चर्चा की है.
सीएम खट्टर ने रविवार को ही गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के पहले बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह से मुलाकात की थी. इन मुलाकात के दौरान बरोदा उप चुनाव को लेकर चर्चा हुई. माना जा रहा है कि प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात समेत कई विषयों पर दोनों नेताओं ने एक दूसरे से बातचीत की है.
ये भी पढ़िए: शाहाबाद: आशा वर्कर्स ने पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के घर का घेराव किया