ETV Bharat / state

BJP ने जारी की 78 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 6:04 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:06 PM IST

रविवार को दिल्ली में चली 9 की मैराथन बैठक के बाद सोमवार को बीजेपी ने 78 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 7 सिटिंग एमएलए का को टिकट नहीं दी गई है.

bjp released first candidate list

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी 78 उम्मीदावरों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसकी जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बीजेपी हेडक्वार्टर में दिल्ली में प्रेस वार्ता कर दी. इस लिस्ट में 3 खिलाड़ी उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस

सीएम मनोहर लाल करनाल से लड़ेंगे चुनाव
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से, पहलवान योगेश्वर दत्त बरोदा (सोनीपत जिला) से, हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह पिहोवा (कुरुक्षेत्र) से और पहलवान बबीता फोगाट दादरी से चुनाव लड़ेंगी. पहली लिस्ट में पार्टी ने 9 महिला उम्मीदवारों को जगह दी है.

bjp released first candidate list
बीजेपी की पहली लिस्ट

दो मंत्रियों के कटे टिकट
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 38 सिटिंग विधायकों को टिकट दी है. वहीं 7 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं. जिनमें दो मंत्री भी शामिल हैं. फरीदाबाद विधानसभा से विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और बादशाहपुर विधानसभा सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह का टिकट काट दिया है. विपुल गोयल की जगह पर नरेंद्र गुप्ता को टिकट मिला है, वहीं राव नरबीर की जगह बादशाहपुर से प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष यादव को टिकट दिया है.

bjp released first candidate list
बीजेपी की पहली लिस्ट

बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट

  • सोनीपत की बड़ौदा सीट से योगश्वर दत्त को टिकट
  • संदीप सिंह को पिहोवा से टिकट
  • बाबीता फोगाट को चरखी दादरी से टिकट
  • कालका से लतिका शर्मा को टिकट
  • पंचकूला से ज्ञानचंद गुप्ता को टिकट
  • जगाधरी के कंवरपाल गुर्जर को टिकट
  • लाडवा से पवन सैनी को टिकट
  • अंबाला से अनिल विज
  • शाहबाद से कृष्ण बेदी
  • रादौर से कर्णदेव कंबोज
  • गुहला को रवि को टिकट
  • पू्ंडरी से वेदपाल
  • इंद्री से राम कुमार कश्यप
  • कलायत के कमलेश ढ़ांडा को टिकट
  • असंध से बख्शीस सिंह
  • इसराना से कृष्ण पंवार
  • समालखा से शशीकांत को टिकट
  • नरवाना से संतोष ढ़ांडा
  • गोहाना से तीरथ सिंह
  • जुलाना से परविंदर ढुल
  • डबवाली से आदित्य देवीलाल
  • सिरसा से प्रदीप को टिकट
  • उकलाना से आशा को टिकट
  • पानीपत से महिपाल ढ़ांडा
  • नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु
  • ऐलनाबाद से पवन बेनिवाल
  • सफीदों से बच्चन सिंह आर्य को टिकट
  • जींद से कृष्ण मिडढ़ा
  • उचाना से प्रेम लता
  • हांसी से विनोद भ्याना
  • हिसार के कमल गुप्ता
  • लोहारू से जेपी दलाल
  • रोहतक से मनीष ग्रोवर
  • कलानौर से राम अवतार
  • बादली से ओपप्रकाश धनखड़
  • बेरी से विक्रम कादियान
  • महेंद्रगढ़ से रामबिलास शर्मा
  • बहादुरगढ़ से नरेश कौशिक
  • नारनौल से अभय यादव
  • पटौदी से सत्यप्राकश, विमल चौधरी का टिकट कटा
  • सोहना से संजय सिंह, तेजपाल तंवर का टिकट कटा
  • नूंह से जाकिर हुसैन
  • फिरोजपुर से नसीम अहमद
  • रानियां से रामचंद्र कंबोज
  • हथीन से प्रवीण डागर
  • फरीदाबाद एनआईटी से नागेंद्र
  • बडखल से सीमा त्रिखा
  • बल्लभगढ़ से
  • फरीदाबाद से विपुल गोयल कटा
  • ओल्ड फरीदाबार से नरेंद्र गुप्ता
    bjp released first candidate list
    बीजेपी की पहली लिस्ट

जिन विधायकों के टिकट कटे उनके नाम

  1. मुलाना संतोष सारवान की जगह राजबीर बराड़ा
  2. श्याम सिंह राणा की जगह रादौर कर्णदेव कॉम्बोज ( बदली गई है )
  3. इंद्री राम कुमार कश्यप ( कर्णदेव कम्बोज की सीट बदली )
  4. पटौदी से बिमला चौधरी की जगह सत्यप्रकाश जरावत
  5. बदशापुर से राव नरबीर की जगह मनीष यादव
  6. फरीदबाद विपुल गोयल की जगह नरेंद्र गुप्ता
  7. गुहला से कुलवंत बाजीगर की जगह रवि तर्नवाली को टिकट मिली

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी 78 उम्मीदावरों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसकी जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बीजेपी हेडक्वार्टर में दिल्ली में प्रेस वार्ता कर दी. इस लिस्ट में 3 खिलाड़ी उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस

सीएम मनोहर लाल करनाल से लड़ेंगे चुनाव
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से, पहलवान योगेश्वर दत्त बरोदा (सोनीपत जिला) से, हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह पिहोवा (कुरुक्षेत्र) से और पहलवान बबीता फोगाट दादरी से चुनाव लड़ेंगी. पहली लिस्ट में पार्टी ने 9 महिला उम्मीदवारों को जगह दी है.

bjp released first candidate list
बीजेपी की पहली लिस्ट

दो मंत्रियों के कटे टिकट
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 38 सिटिंग विधायकों को टिकट दी है. वहीं 7 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं. जिनमें दो मंत्री भी शामिल हैं. फरीदाबाद विधानसभा से विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और बादशाहपुर विधानसभा सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह का टिकट काट दिया है. विपुल गोयल की जगह पर नरेंद्र गुप्ता को टिकट मिला है, वहीं राव नरबीर की जगह बादशाहपुर से प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष यादव को टिकट दिया है.

bjp released first candidate list
बीजेपी की पहली लिस्ट

बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट

  • सोनीपत की बड़ौदा सीट से योगश्वर दत्त को टिकट
  • संदीप सिंह को पिहोवा से टिकट
  • बाबीता फोगाट को चरखी दादरी से टिकट
  • कालका से लतिका शर्मा को टिकट
  • पंचकूला से ज्ञानचंद गुप्ता को टिकट
  • जगाधरी के कंवरपाल गुर्जर को टिकट
  • लाडवा से पवन सैनी को टिकट
  • अंबाला से अनिल विज
  • शाहबाद से कृष्ण बेदी
  • रादौर से कर्णदेव कंबोज
  • गुहला को रवि को टिकट
  • पू्ंडरी से वेदपाल
  • इंद्री से राम कुमार कश्यप
  • कलायत के कमलेश ढ़ांडा को टिकट
  • असंध से बख्शीस सिंह
  • इसराना से कृष्ण पंवार
  • समालखा से शशीकांत को टिकट
  • नरवाना से संतोष ढ़ांडा
  • गोहाना से तीरथ सिंह
  • जुलाना से परविंदर ढुल
  • डबवाली से आदित्य देवीलाल
  • सिरसा से प्रदीप को टिकट
  • उकलाना से आशा को टिकट
  • पानीपत से महिपाल ढ़ांडा
  • नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु
  • ऐलनाबाद से पवन बेनिवाल
  • सफीदों से बच्चन सिंह आर्य को टिकट
  • जींद से कृष्ण मिडढ़ा
  • उचाना से प्रेम लता
  • हांसी से विनोद भ्याना
  • हिसार के कमल गुप्ता
  • लोहारू से जेपी दलाल
  • रोहतक से मनीष ग्रोवर
  • कलानौर से राम अवतार
  • बादली से ओपप्रकाश धनखड़
  • बेरी से विक्रम कादियान
  • महेंद्रगढ़ से रामबिलास शर्मा
  • बहादुरगढ़ से नरेश कौशिक
  • नारनौल से अभय यादव
  • पटौदी से सत्यप्राकश, विमल चौधरी का टिकट कटा
  • सोहना से संजय सिंह, तेजपाल तंवर का टिकट कटा
  • नूंह से जाकिर हुसैन
  • फिरोजपुर से नसीम अहमद
  • रानियां से रामचंद्र कंबोज
  • हथीन से प्रवीण डागर
  • फरीदाबाद एनआईटी से नागेंद्र
  • बडखल से सीमा त्रिखा
  • बल्लभगढ़ से
  • फरीदाबाद से विपुल गोयल कटा
  • ओल्ड फरीदाबार से नरेंद्र गुप्ता
    bjp released first candidate list
    बीजेपी की पहली लिस्ट

जिन विधायकों के टिकट कटे उनके नाम

  1. मुलाना संतोष सारवान की जगह राजबीर बराड़ा
  2. श्याम सिंह राणा की जगह रादौर कर्णदेव कॉम्बोज ( बदली गई है )
  3. इंद्री राम कुमार कश्यप ( कर्णदेव कम्बोज की सीट बदली )
  4. पटौदी से बिमला चौधरी की जगह सत्यप्रकाश जरावत
  5. बदशापुर से राव नरबीर की जगह मनीष यादव
  6. फरीदबाद विपुल गोयल की जगह नरेंद्र गुप्ता
  7. गुहला से कुलवंत बाजीगर की जगह रवि तर्नवाली को टिकट मिली
Intro:Body:

bjp list


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.