चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह के वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है. उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि ईवीएम पर हर वोट बीजेपी के लिए है. इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. बख्शीश सिंह ने जवाब में कहा कि वो वीडियो को भी तोड़ा मरोड़ा गया है. जिसके बाद चुनाव आयोग की ओर से वीडियो की फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है.
बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह का वीडियो वायरल
इससे पहले असंध विधानसभा सीट (करनाल) से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां बीजेपी उम्मीदवार बख्शीस सिंह विर्क ईवीएम को लेकर कुछ कहते दिखाई पड़ रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी बख्शीश सिंह ने कहा कि आप अपना वोट जहां भी डालेंगे हमें पता लग जाएगा. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजरें बहुत तेज हैं, उनको सब पता लग जाता है. उन्होंने कहा आप ईवीएम का बटन कहीं पर भी दबाएं, लेकिन वोट तो कमल को ही जाएगा.
ये वीडियो वायरल होते ही भारतीय निर्वाचन आयोग ने 20 अक्टूबर को एक बड़ा फैसला किया था. बीजेपी उम्मीदवार बख्शीश सिंह के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने मतदान के लिए असंध विधानसभा सीट पर विशेष प्रयवेक्षक नियुक्त किया है. चुनाव आयोग ने भारतीय निर्वाचन आयोग के पूर्व उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी को असंध विधानसभा सीट (करनाल) पर विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें- 'वायरल वीडियो' पर चुनाव आयोग का संज्ञान, असंध विधानसभा सीट पर विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त