चंडीगढ़: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी को संयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी से सस्पेंड कर दिया गया है. गुरनाम सिंह चढूनी पर आरोप है कि वो कांग्रेस नेताओं के लगातार संपर्क में हैं और उनसे मुलाकात कर रहे हैं. इसके बाद से ही बीजेपी नेताओं ने गुरनाम सिंह चढूनी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
सोमवार को गुरनाम सिंह चढूनी को सस्पेंड किया गया तो मंगलवार से ही प्रदेश के कई हिस्सों में उनके खिलाफ बीजेपी ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. बीजेपी ने अलग-अलग जिलों में गुरनाम सिंह चढूनी का पुतला फूंका. बीजेपी ने आरोप लगाया कि गुरनाम सिंह चढूनी किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं.
- नूंह में फूंका चढूनी का पुतला
जिला मुख्यालय नूंह पर बीजेपी नेताओं ने गुरनाम सिंह चढूनी का पुतला फूंका और जमकर किसान नेता के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी कांग्रेसी नेता है.
- कैथल में भी चढूनी के खिलाफ विरोध
कैथल में भाजपा जिला कार्यालय के बाहर कांग्रेस और किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का पुतला फूंका गया और कांग्रेस और चढूनी विरोधी नारे लगाए गए. बीजेपी नेताओं ने कहा कि विपक्ष अपनी राजनीति रोटी सेकने के लिए गुरनाम सिंह चढूनी जैसे नेताओं के साथ काम कर रहा है.
- गुरुग्राम में भी फूंका गया चढूनी का पुतला
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के खिलाफ गुरुग्राम में विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका गया. साथ ही बीजेपी जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और किसानों को बरगलाने जैसे बड़े आरोप भी लगाए.
- सीएम सिटी में चढूनी का विरोध
कांग्रेस नेताओं और किसान नेताओं की आंदोलन में मिलीभगत के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने करनाल के वाल्मीकि चौक पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का पुतला फूंका. मेयर रेणुबाला गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस और गुरनाम सिंह की मिलीभगत का खुलासा हो गया है.
- यमुनानगर में भी हुआ विरोध
बीजेपी ने मंगलवार को शाम करीब 5:00 बजे जगाधरी के मिलिट्री ग्राउंड में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और कांग्रेस का पुतला फूंका. भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन का विरोध करते हुए कांग्रेस पार्टी और गुरनाम सिंह चढ़ूंनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- गुरनाम चढूनी को संयुक्त किसान मोर्चा से सस्पेंड करने पर बोले सीएम, ये सब एक्सपोज होंगे