चंडीगढ़: चीन से फैले कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व में अपने पैर पसार रहा है. भारत समेत दुनिया के 80 देशों को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. इस कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने यूटी सचिवालय में चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की.
कोरोना वायरस के मद्देनजर बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक
बैठक में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने चंडीगढ़ के सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगाने का फैसला लिया. प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि अब सभी सरकारी और प्राइवेट विभागों, निगम, सीएचबी, स्कूलों, कॉलेजों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं लगेगी.
रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर होगी हाजिरी
छात्र, कर्मचारी, अधिकारी अपनी हाजिरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर दर्ज कराएंगे. कोरोना वायरस के फैलाव से बचने के लिए अब मैनुअल तरीके से हाजिरी लगाना ही ठीक होगा. क्योंकि बायोमेट्रिक कई हाथों के संपर्क में आती है. ऐसे में कोरोना के संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है.
वायरस से बचने के लिए दिए कई दिशा निर्देश
बैठक में कहा गया कि कई बार हाथ छूने वाले चीजों से दूर रहे. उन चीजों को बड़ी सावधानी से इस्तेमाल करें. जैसे डोरबेल, दरवाजे का हैंडल. उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड तैयार है. प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने कहा चंडीगढ़ में कोरोना से बचने के लिए पीजीआई, जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं.
जारी होगा हेल्पलाइन नंबर
इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर भी तैयार किया जायेगा. पुलिस डिपार्टमेंट को निर्देश दिए गए है कि, ब्रेथ एनलाइजर का इस्तेमाल न करें. प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने पुलिस डिपार्टमेंट को निर्देश दिए कि वे ड्रंकन ड्राइव के नाकों में एल्कोहल लेवल जांचने के लिए प्रयोग किए जाने वाले ब्रीथ एनालाइजर का प्रयोग फिलहाल बंद कर दें. प्रशासक बदनौर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे बड़े समारोह में जाने से बचे.
भीड़ से दूरी बनाए रखने की नसीहत
इसके अलावा होली मिलन समारोह से भी दूरी बनाने का प्रयास करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बचाव से ही कोरोना वायरस से बचा सकता है. गौरतलब है कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी विभागों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस लगाकर सभी कर्मचारियों की कार्यालय में समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.
दुनियाभर में है कोरोना वायरस का कहर
आपको बता दें कि अब तक देश में कोरोना वायरस के 33 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, दो नए केस अमृतसर के हैं. जबकि 29000 लोग निगरानी में हैं. बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 1 लाख को पार कर गई है. इस बीमारी से अबतक दुनिया भर में 3400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इटली में शुक्रवार को इस बीमारी से 49 लोगों की मौत हुई.