गुरुग्राम: परिवार पहचान पत्र और बेरोजगारी को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को परेशान करने के लिए नई-नई तरकीब लगा रही है. परिवार पहचान पत्र (Parivar Pehchan Patra) के नाम पर लोगों के परमानेंट परेशानी पत्र बनाए गए हैं. 10 लाख लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं. 5 लाख पात्रों की पेंशन काटी गई है.
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार आएगी तो ही लोगों को इससे मुक्ति मिल पाएगी. बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा पूर्व खेल मंत्री सुखबीर कटारिया की माता भतेरी देवी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार घोटालों की सरकार है. नगर निगम में घोटाले चरम पर हैं. कई योजनाओं को ठप कर दिया गया है. अस्पताल और बस अड्डे को बनाने से सरकार पीछे हट रही है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी तो प्रदेश नंबर वन पर था. लोगों को रोजगार मिल रहा था. प्रति व्यक्ति आय भी अधिक थी और जब से भाजपा सरकार आई है तब से बेरोजगारी बढ़ी है. आज हरियाणा में देश की सबसे अधिक बेरोजगारी है.
यह भी पढ़ें-जगदीश राठी सुसाइड केस: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष पर मामला दर्ज, अभय चौटाला ने बताया 'राजनीतिक षडयंत्र'
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा से भाजपा घबराई हुई है. तभी वह उल्टे सीधे काम कर रही है. पदयात्रा से कांग्रेस को मजबूती मिली है और ज्यादा लोग कांग्रेस से जुड़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने एसवाईएल के मुद्दे पर साफ कर दिया है कि हरियाणा के हिस्से की पानी की एक बूंद भी पंजाब को नहीं दी जाएगी. जब सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के पक्ष में फैसला दे दिया है तो भाजपा सरकार उस फैसले पर अमल क्यों नहीं करवा पा रही है. भाजपा सरकार प्रदेश के हित के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है.
उन्होंने साफ कर दिया है कि चुनाव में समय है, लेकिन जनवरी माह के अंत तक संगठन बना दिए जाएंगे. जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी. इस बार कांग्रेस नगर निगम चुनाव में अपने सिंबल पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी.
दरअसल पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया के आवास पर हवन का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने भी आहूति दी. इसके साथ ही लोहड़ी को लेकर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.