ETV Bharat / state

Rajya Sabha Election: कांग्रेस विधायकों से मिलने रायपुर पहुंचे हुड्डा, अजय माकन की जीत का दावा - हरियाणा में राज्यसभा चुनाव

हरियाणा कांग्रेस के विधायक इन दिनों रायपुर के एक रिजॉर्ट में है. मंगलवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा रायपुर पहुंचे और कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की. इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे. भूपेश बघेल को कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए हरियाणा का पर्यवेक्षक बनाया है.

रायपुर में हुड्डा
रायपुर में हुड्डा
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 5:33 PM IST

रायपुर : 10 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से पहले हरियाणा कांग्रेस विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के होटल (Haryana Congress mlas in Raipur) में ठहरे हुए हैं. हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को कांग्रेस विधायकों से मिलने रायपुर (Bhupinder Singh Hooda meets Haryana congress mlas) पहुंचे. रायपुर में हुड्डा ने कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की और आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल और राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा के पर्यवेक्षक बनाए गए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे.

रायपुर में भूपेंद्र हुड्डा- मंगलवार को भूपेंद्र हुड्डा रायपुर (Bhupinder Singh Hooda in Raipur) पहुंचे, जहां वो मेफेयर रिसॉर्ट में मौजूद विधायकों से मुलाकात की. गौरतलब है कि 2 जून को ही हरियाणा कांग्रेस के विधायक रायपुर पहुंच गए थे. कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि यहां कांग्रेस का एक शिविर हो रहा है जिसमें हरियाणा कांग्रेस के विधायक शामिल होने के लिए आए हैं. लेकिन कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर है. जिसके चलते अपने सभी विधायकों को कांग्रेस शासित राज्य छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भेज दिया गया, हालांकि हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायक रायपुर नहीं पहुंचे थे. कांग्रेस की अंदरूनी कलह इसकी वजह बताई जा रही है.

रायपुर पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा

हुड्डा ने क्या कहा- रायपुर पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के 29 विधायक रायपुर में हैं. कुलदीप बिश्नोई और किरण चौधरी के मौजूद ना होने पर हुड्डा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के साथ किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है, वो जल्द ही राहुल गांधी से मिलेंगे और किरण चौधरी की तबीयत ठीक ना होने के कारण रायपुर में मौजूद नहीं है. हुड्डा ने कहा कि रायपुर में कांग्रेस विधायकों का शिविर हो रहा है इसलिये कांग्रेस विधायक यहां आए हुए हैं और वो भी इस शिविर में हिस्सा लेने जा रहे हैं.

दावा जीत का- भूपेद्र सिंह हुड्डा के साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी जीत का दावा करते हुए कहा है कि ''मुझे पर्यवेक्षक बनाया गया है. हरियाणा कांग्रेस के विधायक रायपुर में मौजूद हैं और आज नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा भी पहुंच चुके हैं. इनके साथ चर्चा होनी है. बघेल ने कहा हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट भाजपा के पास और एक कांग्रेस के पास थी. जबरदस्ती तीसरा कैंडिडेट खड़ा किया गया है. मुझे पूरा विश्वास है कांग्रेस सीट जीतेगी, अजय माकन जीतेंगे.''

वोटिंग से पहले रायपुर में हरियाणा कांग्रेस के विधायक- गौरतलब है कि 10 जून को राज्यसभा (Rajya Sabha Election) की 57 सीटों पर मतदान होना है. हालांकि 57 में से 41 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन निर्विरोध हो चुका है. अब 16 सीटों पर ही वोटिंग होगी और इनमें राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक की सीटें शामिल हैं. हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव का गणित- गौरतलब है कि हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटें खाली हो (Haryana Rajya Sabha Election) रही हैं, जिनमें से एक सीट बीजेपी को मिलना तय है. जबकि दूसरी सीट के लिए कांग्रेस ने अजय माकन को उतारा है. हालांकि निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के नामांकन के बाद से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल बीजेपी और जेजेपी ने अपना समर्थन कार्तिकेय शर्मा को देने का ऐलान पहले ही कर दिया है. जानकार मानते हैं कि अधिकतर निर्दलीय भी ऐसा ही कर सकते हैं. कांग्रेस के कुल 31 विधायक हैं जो अजय माकन की जीत सुनिश्चित कर सकते हैं लेकिन कांग्रेस की अंदरूनी कलह पार्टी और माकन दोनों का खेल खराब कर सकती है.

कांग्रेस का डर- सियासी जानकार अपने विधायकों को रायपुर शिफ्ट करने के कदम को कांग्रेस का डर बता रहे हैं. कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग यानि विधायकों की खरीद फरोख्त का डर था. लेकिन कांग्रेस की अंदरूनी कलह इस डर से कहीं बड़ी है, क्योंकि रायपुर शिफ्ट होने से पहले दिल्ली में हुई कांग्रेस विधायकों की बैठक में 5 विधायक नदारद रहे. भूपेंद्र हुड्डा भले 29 विधायकों के रायपुर में होने की बात कह रहे हों लेकिन कांग्रेस का डर जस का तस है.

ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election : सीएम मनोहर लाल ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को समर्थन का किया ऐलान, अजय मकान की बढ़ी मुश्किलें

रायपुर : 10 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से पहले हरियाणा कांग्रेस विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के होटल (Haryana Congress mlas in Raipur) में ठहरे हुए हैं. हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को कांग्रेस विधायकों से मिलने रायपुर (Bhupinder Singh Hooda meets Haryana congress mlas) पहुंचे. रायपुर में हुड्डा ने कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की और आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल और राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा के पर्यवेक्षक बनाए गए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे.

रायपुर में भूपेंद्र हुड्डा- मंगलवार को भूपेंद्र हुड्डा रायपुर (Bhupinder Singh Hooda in Raipur) पहुंचे, जहां वो मेफेयर रिसॉर्ट में मौजूद विधायकों से मुलाकात की. गौरतलब है कि 2 जून को ही हरियाणा कांग्रेस के विधायक रायपुर पहुंच गए थे. कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि यहां कांग्रेस का एक शिविर हो रहा है जिसमें हरियाणा कांग्रेस के विधायक शामिल होने के लिए आए हैं. लेकिन कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर है. जिसके चलते अपने सभी विधायकों को कांग्रेस शासित राज्य छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भेज दिया गया, हालांकि हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायक रायपुर नहीं पहुंचे थे. कांग्रेस की अंदरूनी कलह इसकी वजह बताई जा रही है.

रायपुर पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा

हुड्डा ने क्या कहा- रायपुर पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के 29 विधायक रायपुर में हैं. कुलदीप बिश्नोई और किरण चौधरी के मौजूद ना होने पर हुड्डा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के साथ किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है, वो जल्द ही राहुल गांधी से मिलेंगे और किरण चौधरी की तबीयत ठीक ना होने के कारण रायपुर में मौजूद नहीं है. हुड्डा ने कहा कि रायपुर में कांग्रेस विधायकों का शिविर हो रहा है इसलिये कांग्रेस विधायक यहां आए हुए हैं और वो भी इस शिविर में हिस्सा लेने जा रहे हैं.

दावा जीत का- भूपेद्र सिंह हुड्डा के साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी जीत का दावा करते हुए कहा है कि ''मुझे पर्यवेक्षक बनाया गया है. हरियाणा कांग्रेस के विधायक रायपुर में मौजूद हैं और आज नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा भी पहुंच चुके हैं. इनके साथ चर्चा होनी है. बघेल ने कहा हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट भाजपा के पास और एक कांग्रेस के पास थी. जबरदस्ती तीसरा कैंडिडेट खड़ा किया गया है. मुझे पूरा विश्वास है कांग्रेस सीट जीतेगी, अजय माकन जीतेंगे.''

वोटिंग से पहले रायपुर में हरियाणा कांग्रेस के विधायक- गौरतलब है कि 10 जून को राज्यसभा (Rajya Sabha Election) की 57 सीटों पर मतदान होना है. हालांकि 57 में से 41 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन निर्विरोध हो चुका है. अब 16 सीटों पर ही वोटिंग होगी और इनमें राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक की सीटें शामिल हैं. हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव का गणित- गौरतलब है कि हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटें खाली हो (Haryana Rajya Sabha Election) रही हैं, जिनमें से एक सीट बीजेपी को मिलना तय है. जबकि दूसरी सीट के लिए कांग्रेस ने अजय माकन को उतारा है. हालांकि निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के नामांकन के बाद से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल बीजेपी और जेजेपी ने अपना समर्थन कार्तिकेय शर्मा को देने का ऐलान पहले ही कर दिया है. जानकार मानते हैं कि अधिकतर निर्दलीय भी ऐसा ही कर सकते हैं. कांग्रेस के कुल 31 विधायक हैं जो अजय माकन की जीत सुनिश्चित कर सकते हैं लेकिन कांग्रेस की अंदरूनी कलह पार्टी और माकन दोनों का खेल खराब कर सकती है.

कांग्रेस का डर- सियासी जानकार अपने विधायकों को रायपुर शिफ्ट करने के कदम को कांग्रेस का डर बता रहे हैं. कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग यानि विधायकों की खरीद फरोख्त का डर था. लेकिन कांग्रेस की अंदरूनी कलह इस डर से कहीं बड़ी है, क्योंकि रायपुर शिफ्ट होने से पहले दिल्ली में हुई कांग्रेस विधायकों की बैठक में 5 विधायक नदारद रहे. भूपेंद्र हुड्डा भले 29 विधायकों के रायपुर में होने की बात कह रहे हों लेकिन कांग्रेस का डर जस का तस है.

ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election : सीएम मनोहर लाल ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को समर्थन का किया ऐलान, अजय मकान की बढ़ी मुश्किलें

Last Updated : Jun 7, 2022, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.