ETV Bharat / state

'चुनावी दंगल' में एक्टिव हुए पूर्व सीएम हुड्डा, विरोधी पार्टियों पर जमकर बोला हमला

author img

By

Published : Jul 12, 2019, 8:44 PM IST

भूपेंद्र सिंह हुड्डा विरोधियों को अपने ही अंदाज में ढेर करने केी कोशिशों में लगे हुए हैं. उन्होंने अपने सभी विरोधी पार्टियों पर एक तीर से निशाना साधा. इसके साथ ही हुड्डा ने अशोक तंवर पर की गई कार्रवाई पर भी बयान दिया.

'चुनावी दंगल' में एक्टिव हुए पूर्व सीएम हुड्डा, एक तीर से साधा विरोधी पार्टियों पर निशाना!

चंडीगढ: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पूर्व सीएम और हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी एक्टिव हो गए हैं. हुड्डा विरोधियों को अपने ही अंदाज में ढेर करने के कोशिशों में लगे हुए हैं. शुक्रवार को पूर्व सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा ही, इनेलो और जेजेपी पर जमकर बरसे.

चुनावी मूड में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, देखिए वीडियो

इनेलो और जेजेपी पर प्रतिक्रिया
भूपेंद्र हुड्डा ने इनेलो में शामिल होने वाली खबरों को अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि इनेलो के साथ उनकी कोई विचारधारा मेल नहीं खाती. उन्होंने जननायक जनता पार्टी के उस बयान को भी गलत बताया जिसमें उन्होंने अपना सीधा मुकाबला बीजेपी से बताया था. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी का वोट बैंक बढ़कर 28 फीसदी हो गया है. वहीं जननायक जनता पार्टी का मतदान 4 फीसदी रहा ऐसे में वो कैसे कह सकते हैं कि उनका मुकाबला बीजेपी से होगा.

अशोक तंवर पर भी चले हुड्डा के तीर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की ओर से गठित इलेक्शन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कमिटी पर हुड्डा ने कहा कि हाईकमान की मंजूरी के बिना प्रदेश अध्यक्ष किसी भी कमेटी को गठित नहीं कर सकते. पार्टी प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी कमेटी को पार्टी के संविधान से गलत मानकर रद्द कर चुके हैं. ऐसे में उनकी किसी बैठक में भाग लेने का सवाल ही नहीं उठता.

बीजेपी सरकार पर कटाक्ष
खट्टर सरकार पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है. जबकि हरियाणा पर कर्ज का भार लगातार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ हरियाणा की जनता गर्मी से परेशान है तो वहीं सरकार ने बिजली उत्पादन में 20 फीसदी की कमी कर दी है. उनका कहना है कि आज हरियाणा की बेरोजगारी दर 8.6 फीसदी है,जो उत्तर भारत में पहले और पूरे देश में दूसरे स्थान पर है.

'जल्द होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला'
वहीं राहुल गांधी के इस्तीफे पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर जल्दी फैसला हो जाएगा. इसके बाद पार्टी हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव पर फोकस करेगी. उन्होंने कहा कि भले ही हरियाणा में उनकी पार्टी के पदाधिकारी नहीं है, लेकिन उनके वर्कर और समर्थकों की संख्या बहुत ज्यादा है.

चंडीगढ: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पूर्व सीएम और हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी एक्टिव हो गए हैं. हुड्डा विरोधियों को अपने ही अंदाज में ढेर करने के कोशिशों में लगे हुए हैं. शुक्रवार को पूर्व सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा ही, इनेलो और जेजेपी पर जमकर बरसे.

चुनावी मूड में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, देखिए वीडियो

इनेलो और जेजेपी पर प्रतिक्रिया
भूपेंद्र हुड्डा ने इनेलो में शामिल होने वाली खबरों को अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि इनेलो के साथ उनकी कोई विचारधारा मेल नहीं खाती. उन्होंने जननायक जनता पार्टी के उस बयान को भी गलत बताया जिसमें उन्होंने अपना सीधा मुकाबला बीजेपी से बताया था. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी का वोट बैंक बढ़कर 28 फीसदी हो गया है. वहीं जननायक जनता पार्टी का मतदान 4 फीसदी रहा ऐसे में वो कैसे कह सकते हैं कि उनका मुकाबला बीजेपी से होगा.

अशोक तंवर पर भी चले हुड्डा के तीर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की ओर से गठित इलेक्शन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कमिटी पर हुड्डा ने कहा कि हाईकमान की मंजूरी के बिना प्रदेश अध्यक्ष किसी भी कमेटी को गठित नहीं कर सकते. पार्टी प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी कमेटी को पार्टी के संविधान से गलत मानकर रद्द कर चुके हैं. ऐसे में उनकी किसी बैठक में भाग लेने का सवाल ही नहीं उठता.

बीजेपी सरकार पर कटाक्ष
खट्टर सरकार पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है. जबकि हरियाणा पर कर्ज का भार लगातार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ हरियाणा की जनता गर्मी से परेशान है तो वहीं सरकार ने बिजली उत्पादन में 20 फीसदी की कमी कर दी है. उनका कहना है कि आज हरियाणा की बेरोजगारी दर 8.6 फीसदी है,जो उत्तर भारत में पहले और पूरे देश में दूसरे स्थान पर है.

'जल्द होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला'
वहीं राहुल गांधी के इस्तीफे पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर जल्दी फैसला हो जाएगा. इसके बाद पार्टी हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव पर फोकस करेगी. उन्होंने कहा कि भले ही हरियाणा में उनकी पार्टी के पदाधिकारी नहीं है, लेकिन उनके वर्कर और समर्थकों की संख्या बहुत ज्यादा है.

Intro:चंडीगढ, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इनेलो के साथ उनकी कोई विचारधारा मेल नहीं खाती है और ना ही उनका उनके साथ किसी तरह का गठबंधन होगा उधर शुक्रवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल चौटाला ने दीपेंद्र की प्रशंसा के मायने क्या हैं पर जवाब दे रहे थे वही गौड़ा ने कहा कि वह कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे लेकिन कई बार कार्यकर्ता उनसे अलग पार्टी बनाने की मांग करते हैं और प्रजातंत्र में सब की बात सुननी भी चाहिए ।


Body:पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति पर जल्द फैसला लेने की बात भी कही और कहा कि कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जिससे संगठन की पूरी जानकारी व नेतृत्व की क्षमता हो ।

एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि फिलहाल कांग्रेसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर जल्दी फैसला हो जाएगा इसके बाद पार्टी हरियाणा में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव पर फोकस करेगी उन्होंने कहा कि भले ही हरियाणा में उनकी पार्टी के पदाधिकारी नहीं है लेकिन उनके वर्कर और समर्थकों की संख्या बहुत अधिक है ।

लोकसभा में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत पर बोलते हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी लहर थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा हरियाणा के जनता बीजेपी से बुरी तरीके से परेशान है और इसे जरूर बदल देगी ।

पूर्व मुख्यमंत्री ने जननायक जनता पार्टी के उस बयान को भी गलत बताया जिसमें उन्होंने अपना सीधा मुकाबला बीजेपी से बताया था उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी का वोट बैंक बढ़कर 28 फ़ीसदी हो गए हैं वहीं जननायक जनता पार्टी का मतदान 4 फ़ीसदी रहा ऐसे में वह कैसे कह सकते हैं कि उनका मुकाबला बीजेपी से होगा ।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की ओर से गठित इलेक्शन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कमिटी पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि हाईकमान की मंजूरी के बिना प्रदेश अध्यक्ष किसी भी कमेटी को गठित नहीं कर सकते पार्टी प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी कमेटी को पार्टी के संविधान से गलत मान कर रद्द कर चुके हैं ऐसे में उनकी किसी बैठक में भाग लेने का सवाल ही नहीं उठता ।

सतलुज यमुना लिंक नहर पर सुप्रीम कोर्ट फैसले पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पंजाब के साथ बैठक कर इस समस्या को का कोई हल नहीं निकाला जा सकता यदि पंजाब बैठकर बातचीत करने का इच्छुक होता तो 10 साल पहले ही समस्या का समाधान हो सकता था अगर पंजाब के साथ सरकार बातचीत करना चाहती है तो सुप्रीम कोर्ट के नहर बनाने को लेकर दिए गए फैसले को लागू करने पर बातचीत करें हम पंजाब से अपने हक का पानी ले रहे हैं और इसी पर इन दोनों प्रदेशों में बात होनी चाहिए ।


Conclusion:हरियाणा के मनोहर लाल सरकार की आलोचना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री थोड़ा ने बीजेपी को पीपल सरकार बताया और कहा वर्तमान सरकार ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है जबकि हरियाणा पर कर्ज का वजन लगातार बढ़ता जा रहा है एक तरफ हरियाणा की जनता गर्मी से परेशान है तो वहीं सरकार ने बिजली उत्पादन में 20 फ़ीसदी की कमी कर दी है बेरोजगारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की बेरोजगारी दर 8.6 फ़ीसदी है जो उत्तर भारत में पहले और देश में दूसरे स्थान पर है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.