चंडीगढ़: भूपेंद्र सिंह बूरा को चंडीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन का उपप्रधान नियुक्त किया गया है. भूपेंद्र सिंह जींद के बुढ़ाखेड़ा गांव के रहने वाले हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रधान रह चुके भूपेंद्र सिंह की नियुक्ति के आदेश एसोसिएशन के महासचिव राकेश बख्शी ने जारी किए हैं.
![bhupinder singh bura footbal association](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-cha-04-football-association-bhupendra-singh-7203297_16022021222043_1602f_1613494243_1072.jpg)
फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष के.पी सिंह से विचार-विमर्श और अनुमति के बाद एसोसिएशन ने भूपेंद्र सिंह बूरा की नियुक्ति की है. पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के समय से ही वो चंडीगढ़ रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल: बसंत पंचमी पर युवाओं ने उड़ाई किसानों के समर्थन वाली पतंगे
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह कॉलेज-यूनिवर्सिटी टाइम से ही खेलों में सक्रिय रहे हैं. किसान खेत-मजूदर कांग्रेस के प्रवक्ता रहे भूपेंद्र सिंह की गिनती कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के नजदीकियों में होती है.
नियुक्ति के लिए प्रधान के.पी सिंह, महासचिव राकेश बख्शी और विकास शर्मा का धन्यवाद करते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वो अपनी जिम्मेदारी का पूरी इमानदारी और मेहनत के साथ निर्वहन करेंगे.