चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मॉनसून सत्र को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में जिस तरह के विकास कार्य करवाए हैं, उन्हें देखते हुए लगता है कि इस सरकार का ये विधानसभा में आखिरी सत्र होगा.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगी. कांग्रेस पार्टी पूरी तैयारी के साथ इस सत्र में आएगी. प्रदेश में बीजेपी सरकार के काम-काज से आज समाज के कई वर्ग नाखुश हैं. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुनने के मुद्दे पर हुड्डा ने कहा कि पार्टी जल्दी ही मीटिंग बुला कर इस मामले का समाधान कर लेगी.