ETV Bharat / state

सोनाली फोगाट थप्पड़ कांड पर भूपेंद्र हुड्डा ने की निष्पक्ष जांच की मांग - नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा

सोनाली फोगाट द्वारा मार्केट कमेटी सचिव के साथ की गई मारपीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार से जांच की मांग की है. भूपेंद्र हु्डडा ने सोनाली फोगाट की ओर से की गई मारपीट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

bhupinder hooda reaction on sonali phogat slapping case
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 7:19 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिसार के आदमपुर में अधिकारी के साथ हुई मारपीट के मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इस तरह से किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती. साथ ही हुड्डा ने कहा कि सरकार सुनिश्चित करे कि कानून को हाथ में लेने वाला बेशक कितना भी रसूखदार क्यों ना हो? उस पर कार्रवाई जरूर हो.

हुड्डा ने की जांच की मांग

साथ ही हुड्डा ने कहा कि ऐसी घटनाएं मंडियों में फसल बेचने के लिए जद्दोजहद कर रहे किसानों की परेशानी से सरकार और प्रशासन का ध्यान भटकाती हैं. इससे कर्मचारी और अधिकारियों का मनोबल भी टूटता है. इसलिए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है. जांच के आधार पर ही सही या गलत का फैसला होना चाहिए.

बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट के दो वीडियो वायरल हुए, जिनमें एक वीडियो में सोनाली फोगाट मंडी सेक्रेटरी को थप्पड़ मार रही हैं, वहीं दूसरे वीडियो में सोनाली फोगाट सेक्रेटरी को चप्पलों से मार रही हैं. सोनाली फोगाट के इस रवैये पर हरियाणा में सियासत तेज हो गई है. मार्केट कमेटी की ओर से प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किए गए हैं.

फोगाट ने दी सफाई

वीडियो वायरल हो जाने के बाद सोनाली फोगाट की ओर से सफाई आई है कि उस सेक्रेटरी ने उन पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसमें उसने कई और महिला नेताओं से तुलने करता हुए, उन्हें घर में रहने की नसीहत भी दी. साथ ही फोगाट का कहना है कि उसने कुछ ऐसी बातें भी कहीं, जिनको फो कैमरे के आगे नहीं बता सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- सोनाली फोगाट ने दिखाया मार्केट कमेटी सचिव का माफीनामा, दोनों तरफ से मामला दर्ज

सेक्रेटरी ने सोनाली पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह का कहना है कि सोनाली फोगाट शेड की जगह देखने के लिए बालसमंद में आई थीं. सभी लोगों के बीच में से सोनाली फोगाट उन्हें अलग से लेकर गईं. वे बात करने जा रहे थे कि अचानक से सोनाली ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. सुल्तान सिंह का आरोप है कि सोनाली को शक है कि बीते विधानसभा चुनाव में मैंने उनके खिलाफ चुनाव प्रचार किया था. इसके चलते ही मारपीट की है.

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिसार के आदमपुर में अधिकारी के साथ हुई मारपीट के मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इस तरह से किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती. साथ ही हुड्डा ने कहा कि सरकार सुनिश्चित करे कि कानून को हाथ में लेने वाला बेशक कितना भी रसूखदार क्यों ना हो? उस पर कार्रवाई जरूर हो.

हुड्डा ने की जांच की मांग

साथ ही हुड्डा ने कहा कि ऐसी घटनाएं मंडियों में फसल बेचने के लिए जद्दोजहद कर रहे किसानों की परेशानी से सरकार और प्रशासन का ध्यान भटकाती हैं. इससे कर्मचारी और अधिकारियों का मनोबल भी टूटता है. इसलिए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है. जांच के आधार पर ही सही या गलत का फैसला होना चाहिए.

बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट के दो वीडियो वायरल हुए, जिनमें एक वीडियो में सोनाली फोगाट मंडी सेक्रेटरी को थप्पड़ मार रही हैं, वहीं दूसरे वीडियो में सोनाली फोगाट सेक्रेटरी को चप्पलों से मार रही हैं. सोनाली फोगाट के इस रवैये पर हरियाणा में सियासत तेज हो गई है. मार्केट कमेटी की ओर से प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किए गए हैं.

फोगाट ने दी सफाई

वीडियो वायरल हो जाने के बाद सोनाली फोगाट की ओर से सफाई आई है कि उस सेक्रेटरी ने उन पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसमें उसने कई और महिला नेताओं से तुलने करता हुए, उन्हें घर में रहने की नसीहत भी दी. साथ ही फोगाट का कहना है कि उसने कुछ ऐसी बातें भी कहीं, जिनको फो कैमरे के आगे नहीं बता सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- सोनाली फोगाट ने दिखाया मार्केट कमेटी सचिव का माफीनामा, दोनों तरफ से मामला दर्ज

सेक्रेटरी ने सोनाली पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह का कहना है कि सोनाली फोगाट शेड की जगह देखने के लिए बालसमंद में आई थीं. सभी लोगों के बीच में से सोनाली फोगाट उन्हें अलग से लेकर गईं. वे बात करने जा रहे थे कि अचानक से सोनाली ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. सुल्तान सिंह का आरोप है कि सोनाली को शक है कि बीते विधानसभा चुनाव में मैंने उनके खिलाफ चुनाव प्रचार किया था. इसके चलते ही मारपीट की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.