ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की किसान नेताओं के साथ बैठक, एमएसपी गारंटी समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा - हुड्डा ने दिल्ली में किसान संगठनों के साथ बैठक की

उदयपुर में 13 से 15 मई तक कांग्रेस का चिंतन शिविर होने वाला है. इस चिंतन शिविर में खेती और किसानों के मुद्दे भी उठेंगे. इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसके संयोजक भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं. चिंतन शिविर से पहले शनिवार को हुड्डा ने अपने आवास पर किसानों संग एक बैठक (Hooda Hold Meeting With Farmer Organizations In Delhi) की. बैठक में देश के अलग अलगर राज्यों से किसान नेता पहुंचे.

Hooda Hold Meeting With Farmer Organizations In Delhi
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की किसान नेताओं के साथ बैठक, एमएसपी गारंटी समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
author img

By

Published : May 7, 2022, 8:36 PM IST

Updated : May 7, 2022, 10:52 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली: राजस्थान के उदयपुर में होने वाले कांग्रेस चिंतन शिविर के लिए खेती और किसानों के मुद्दे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कमेटी गठित की गई है. इसी के चलते शनिवार को दिल्ली में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा के आवास पर किसान नेता पहुंचे. किसान नेता राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह भी हुड्डा के आवास पर पहुंचे थे. हुड्डा ने किसान नेताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा की किसानों ने तमाम मुद्दों को लेकर अपने सुझाव दिए हैं. मिनिमम सपोर्ट प्राइस से कम खरीद सरकारी या गैर सरकारी दोनों नहीं होनी चाहिए.

हुड्‌डा ने कहा कि C2 फार्मूले पर अमल कर किसानों को नुकसान से बचाया जा सकता है. हुड्डा ने कहा कि साल 2009 में उनकी ही अध्यक्षता में बनी मुख्यमंत्रियों की कमेटी ने भी C2 फार्मूले की सिफारिश की थी. उन्हीं सिफारिशों पर अमल करते हुए कई योजनाओं को यूपीए सरकार ने लागू किया था. हुड्डा ने कहा कि सरकार द्वारा सिर्फ एमएसपी का ऐलान होना काफी नहीं है बल्कि इसकी गारंटी का कानून भी बनाया जाए ताकि सभी किसानों को एमएसपी मिल सके.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की किसान नेताओं के साथ बैठक, एमएसपी गारंटी समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसानों की आवाज और उनके मुद्दों को सही ढंग से उठाती रही है. हम कांग्रेस के चिंतन शिविर में आज मेरे सामने रखी गई जो मांगे हैं उनको भी पुरजोर तरीके से रखूंगा और किसानों के मुद्दे को समाधान के लिए कांग्रेस हर संभव प्रयास करेगी. हर समस्या का समाधान बातचीत से ही निकल सकता है.

वहीं किसान नेता युद्धवीर सिंह और राकेश टिकैत का भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात के बाद बयान हमने एमएसपी, बिजली बिल और अन्य के संबंध में अपने सुझाव दिए हैं. हुड्डा जी ने हमें आश्वासन दिया है कि इन मुद्दों को उठाया जाएगा. किसान नेता होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम किसानों के कल्याण के लिए अपनी मांगों के बारे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों से बात करें.

क्या है पूरा मामला- गौरतलब है कि लगातार हार के बाद एक बार फिर कांग्रेस अपना जमीनी आधार मजबूत करने के लिए मंथन में जुट गई है. इसी सिलसिले में कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतिन शिविर 13 से 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में होने वाला (Congress Chintan Shivir In Udaipur Rajasthan) है. इस मंथन शिविर में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में किसानों के मुद्दे पर भी कांग्रेस पार्टी विस्तृत मंथन करेगी. किसानों के मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट बनाने के लिए एक कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी का संयोजक भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को बनाया गया है. लगभग 9 साल बाद राजस्थान में कांग्रेस का राष्ट्रीय चिंतन शिविर होने जा रहा है.

तीन दिवसीय इस चिंतन शिविर में कांग्रेस के सभी सांसदों और विधायकों को बुलाया गया है. साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रण भेजा गया है. चिंतन शिविर का मुख्य उद्देश्य मिशन 2024 के तहत कांग्रेस के एक्शन प्लान के बारे में जमीनी कार्यकर्ताओं को जानकारी देना है. साथ ही कार्यकर्ताओं को ये भी बताया जायेगा कि आगामी चुनावों में किस तरह बीजेपी को घेरना है और कांग्रेस को वापस सत्ता तक पहुंचाना है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़/नई दिल्ली: राजस्थान के उदयपुर में होने वाले कांग्रेस चिंतन शिविर के लिए खेती और किसानों के मुद्दे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कमेटी गठित की गई है. इसी के चलते शनिवार को दिल्ली में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा के आवास पर किसान नेता पहुंचे. किसान नेता राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह भी हुड्डा के आवास पर पहुंचे थे. हुड्डा ने किसान नेताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा की किसानों ने तमाम मुद्दों को लेकर अपने सुझाव दिए हैं. मिनिमम सपोर्ट प्राइस से कम खरीद सरकारी या गैर सरकारी दोनों नहीं होनी चाहिए.

हुड्‌डा ने कहा कि C2 फार्मूले पर अमल कर किसानों को नुकसान से बचाया जा सकता है. हुड्डा ने कहा कि साल 2009 में उनकी ही अध्यक्षता में बनी मुख्यमंत्रियों की कमेटी ने भी C2 फार्मूले की सिफारिश की थी. उन्हीं सिफारिशों पर अमल करते हुए कई योजनाओं को यूपीए सरकार ने लागू किया था. हुड्डा ने कहा कि सरकार द्वारा सिर्फ एमएसपी का ऐलान होना काफी नहीं है बल्कि इसकी गारंटी का कानून भी बनाया जाए ताकि सभी किसानों को एमएसपी मिल सके.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की किसान नेताओं के साथ बैठक, एमएसपी गारंटी समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसानों की आवाज और उनके मुद्दों को सही ढंग से उठाती रही है. हम कांग्रेस के चिंतन शिविर में आज मेरे सामने रखी गई जो मांगे हैं उनको भी पुरजोर तरीके से रखूंगा और किसानों के मुद्दे को समाधान के लिए कांग्रेस हर संभव प्रयास करेगी. हर समस्या का समाधान बातचीत से ही निकल सकता है.

वहीं किसान नेता युद्धवीर सिंह और राकेश टिकैत का भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात के बाद बयान हमने एमएसपी, बिजली बिल और अन्य के संबंध में अपने सुझाव दिए हैं. हुड्डा जी ने हमें आश्वासन दिया है कि इन मुद्दों को उठाया जाएगा. किसान नेता होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम किसानों के कल्याण के लिए अपनी मांगों के बारे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों से बात करें.

क्या है पूरा मामला- गौरतलब है कि लगातार हार के बाद एक बार फिर कांग्रेस अपना जमीनी आधार मजबूत करने के लिए मंथन में जुट गई है. इसी सिलसिले में कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतिन शिविर 13 से 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में होने वाला (Congress Chintan Shivir In Udaipur Rajasthan) है. इस मंथन शिविर में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में किसानों के मुद्दे पर भी कांग्रेस पार्टी विस्तृत मंथन करेगी. किसानों के मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट बनाने के लिए एक कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी का संयोजक भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को बनाया गया है. लगभग 9 साल बाद राजस्थान में कांग्रेस का राष्ट्रीय चिंतन शिविर होने जा रहा है.

तीन दिवसीय इस चिंतन शिविर में कांग्रेस के सभी सांसदों और विधायकों को बुलाया गया है. साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रण भेजा गया है. चिंतन शिविर का मुख्य उद्देश्य मिशन 2024 के तहत कांग्रेस के एक्शन प्लान के बारे में जमीनी कार्यकर्ताओं को जानकारी देना है. साथ ही कार्यकर्ताओं को ये भी बताया जायेगा कि आगामी चुनावों में किस तरह बीजेपी को घेरना है और कांग्रेस को वापस सत्ता तक पहुंचाना है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 7, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.