ETV Bharat / state

कांग्रेस ने उठाया किसानों का मुद्दा, सुरजेवाला ने किया ट्वीट तो हुड्डा ने किए तीखे प्रहार - हरियाणा कांग्रेस ने उठाया किसानों का मुद्दा

हरियाणा में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की नई सरकार पर कांग्रेस ने तंज कसा है. एक ओर सुरजेवाला ने किसानों को लेकर ट्वीट किया है तो वहीं सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी बयान सामने आया है.

karnal cmकांग्रेस ने उठाया किसानों का मुद्दा
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 3:18 PM IST

चंडीगढ़ः प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कैथल विधानसभा से पूर्व विधायक रणदीप सुरजेवाला ने जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा है. दोनों नेताओं ने किसानों के मुद्दे को लेकर सूबे की नई नवेली सरकार को घेरा है. सुरजेवाला ने सोशल मीडिया के माध्यम से तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार बनते ही हरियाणा के किसानों पर कहर टूट पड़ा है.

कांग्रेस ने उठाया किसानों का मुद्दा

हुड्डा का बयान
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में किसानों के मुद्दों को उठाते हुए जेजेपी-बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार बनाने को लेकर कटाक्ष किया है. हुड्डा ने कहा कि अभी सरकार बने दो दिन भी नहीं हुए कि किसान परेशान होने लगे हैं. आज किसान अपनी धान की फसल को लेकर परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का पहला ध्यान किसानों की ओर जाना चाहिए. ताकि किसानों की फसल खरीदी समय पर हो.

किसानों का अधिकार
वहीं सरकार द्वारा किए जा रहे दावों को लेकर हुड्डा ने कहा कि ये तो सरकार की जिम्मेदारी है. आज हरियाणा के किसान अपने हक की एमएसपी मांग रहे हैं जो उनका अधिकार है. उन्होंने कहा कि आज सरकार को बाकी काम छोड़कर किसानों की ओर प्राथमिकता से ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः AJL प्लॉट मामला:सीबीआई कोर्ट में पेश हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, लेकिन नहीं हुई सुनवाई

सुरजेवाला का ट्वीटर 'अटैक'
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट में आगे लिखा कि बीजेपी-जेजेपी की सरकार आते ही हरियाणा में पीआर धान की खरीदी भी बंद हो गई. सुरजेवाला ने लिखा है कि किसानों की जो 1121 धान की फसल है आज उसमें भी गिरावट आ गई है. उन्होंने लिखा कि जो फसल पहले 29सौ प्रति क्विंटल में बिका करता था आज वो 22सौ रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. वहीं मुच्छल धान 2,100 प्रति क्विंटल में पिटा है. सुरजेवाला ने लिखा कि आज प्रदेश का लुट रहा है और हुक्मरान जश्न मना रहे हैं.

  • भाजपा-जजपा सरकार बनते ही किसान पर क़हर टूटा।

    1. पी.आर धान की ख़रीद बंद।

    2. 1121 धान ₹2,200 प्रति क्विंटल में पिटा।

    3. मुच्छल धान ₹2,100 प्रति क्विंटल में पिटा।

    लूट रहा है किसान,
    जशन मना रहे हैं हुक्मरान। pic.twitter.com/b9vKwtXbN3

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फसलों के दाम में आई गिरावट
गौरतलब है कि इस साल किसानों को उनकी मेहनत का फल कम मिल रहा है. मंडी में बासमती 1121 धान के भाव बीते साल की अपेक्षा काफी कम हैं. ऐसे में किसानों को जो उम्मीद इस बार भाव बढ़ने की थी, वो पूरी होती नजर नहीं आ रही है. अभी तक मंडियों में प्राइवेट परचेजर धान 1121 को कम खरीद रहे हैं, इसलिए इनके भाव कम मिल रहे है. किसानों को अपनी फसल को बेचने के लिए भी कई-कई दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. एक तो भाव कम हैं, तो दूसरे कई-कई दिनों तक मंडी में किसान फसल के भाव बढ़ने, बिकने के इंतजार में बैठे हैं.

ये भी पढ़ेंः दुष्यंत ने फिर उठाया 75 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा, 'प्राथमिकता से लड़ेंगे युवाओं के हक की लड़ाई'

चंडीगढ़ः प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कैथल विधानसभा से पूर्व विधायक रणदीप सुरजेवाला ने जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा है. दोनों नेताओं ने किसानों के मुद्दे को लेकर सूबे की नई नवेली सरकार को घेरा है. सुरजेवाला ने सोशल मीडिया के माध्यम से तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार बनते ही हरियाणा के किसानों पर कहर टूट पड़ा है.

कांग्रेस ने उठाया किसानों का मुद्दा

हुड्डा का बयान
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में किसानों के मुद्दों को उठाते हुए जेजेपी-बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार बनाने को लेकर कटाक्ष किया है. हुड्डा ने कहा कि अभी सरकार बने दो दिन भी नहीं हुए कि किसान परेशान होने लगे हैं. आज किसान अपनी धान की फसल को लेकर परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का पहला ध्यान किसानों की ओर जाना चाहिए. ताकि किसानों की फसल खरीदी समय पर हो.

किसानों का अधिकार
वहीं सरकार द्वारा किए जा रहे दावों को लेकर हुड्डा ने कहा कि ये तो सरकार की जिम्मेदारी है. आज हरियाणा के किसान अपने हक की एमएसपी मांग रहे हैं जो उनका अधिकार है. उन्होंने कहा कि आज सरकार को बाकी काम छोड़कर किसानों की ओर प्राथमिकता से ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः AJL प्लॉट मामला:सीबीआई कोर्ट में पेश हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, लेकिन नहीं हुई सुनवाई

सुरजेवाला का ट्वीटर 'अटैक'
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट में आगे लिखा कि बीजेपी-जेजेपी की सरकार आते ही हरियाणा में पीआर धान की खरीदी भी बंद हो गई. सुरजेवाला ने लिखा है कि किसानों की जो 1121 धान की फसल है आज उसमें भी गिरावट आ गई है. उन्होंने लिखा कि जो फसल पहले 29सौ प्रति क्विंटल में बिका करता था आज वो 22सौ रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. वहीं मुच्छल धान 2,100 प्रति क्विंटल में पिटा है. सुरजेवाला ने लिखा कि आज प्रदेश का लुट रहा है और हुक्मरान जश्न मना रहे हैं.

  • भाजपा-जजपा सरकार बनते ही किसान पर क़हर टूटा।

    1. पी.आर धान की ख़रीद बंद।

    2. 1121 धान ₹2,200 प्रति क्विंटल में पिटा।

    3. मुच्छल धान ₹2,100 प्रति क्विंटल में पिटा।

    लूट रहा है किसान,
    जशन मना रहे हैं हुक्मरान। pic.twitter.com/b9vKwtXbN3

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फसलों के दाम में आई गिरावट
गौरतलब है कि इस साल किसानों को उनकी मेहनत का फल कम मिल रहा है. मंडी में बासमती 1121 धान के भाव बीते साल की अपेक्षा काफी कम हैं. ऐसे में किसानों को जो उम्मीद इस बार भाव बढ़ने की थी, वो पूरी होती नजर नहीं आ रही है. अभी तक मंडियों में प्राइवेट परचेजर धान 1121 को कम खरीद रहे हैं, इसलिए इनके भाव कम मिल रहे है. किसानों को अपनी फसल को बेचने के लिए भी कई-कई दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. एक तो भाव कम हैं, तो दूसरे कई-कई दिनों तक मंडी में किसान फसल के भाव बढ़ने, बिकने के इंतजार में बैठे हैं.

ये भी पढ़ेंः दुष्यंत ने फिर उठाया 75 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा, 'प्राथमिकता से लड़ेंगे युवाओं के हक की लड़ाई'

Intro:Body:

karnal cm


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.