चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक हुई. बैठक में अविश्वाश प्रस्ताव लाने को लेकर चर्चा हुई तो वहीं आगामी विधानसभा सत्र को लेकर भी रणनीति तय गई है. बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि इंटरनेट बंद किया जा रहा है और किसानों के धरना स्थल पर पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं, कांग्रेस इसकी निंदा करती है.
मृतक किसानों 2-2 लाख दे रही है कांग्रेस
हुड्डा ने कहा कि सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधानसभा सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी. कृषि कानूनों को रद्द करने का प्रस्ताव भी कांग्रेस विधानसभा सत्र में लेकर आएगी. प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है. हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन कर रहें है उनका समर्थन कांग्रेस कर रही है. किसान आंदोलन में प्रदेश के जिन किसानों की मौत हुई है उनकों कांग्रेस 2-2 लाख की आर्थिक मदद दे रही है.
ये पढ़ें- कृषि कानून से देश का भोजन चंद लोगों के गोदाम में चला जाएगा- गुरनाम सिंह चढूनी
हुड्डा ने कहा कांग्रेस राज्यपाल से लगातार विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्यपाल से समय मांगा है, अगर गुरुवार 11 बजे तक समय नहीं मिला तो कांग्रेस राजभवन कूच करेंगे.
ये पढ़ें- किसान महापंचायत में बोले टिकैत- अभी कानून वापस की बात की है, गद्दी वापस मांग ली तो क्या होगा