रोहतक: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में जिला परिषद चुनाव (Zilla Parishad Election in Haryana) के परिणाम पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता ने एक बार फिर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को आइना दिखा दिया. सत्ता में होने के बावजूद बीजेपी प्रत्याशियों को कुल 5 प्रतिशत वोट मिले. इसी तरह बीजेपी की अप्रत्यक्ष सहयोगी इंडियन नेशनल लोकदल और आम आदमी पार्टी को भी जनता ने पटकनी देने का काम किया है. दोनों ही दलों को सिर्फ 3-3 प्रतिशत वोट मिले. जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों को 87 प्रतिशत वोट हासिल हुए, जिनमें ज्यादातर कांग्रेस कार्यकर्ता हैं.
नेता प्रतिपक्ष हुड्डा सोमवार को रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पार्टी की परंपरा के तहत ये चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ने का निर्णय लिया था. क्योंकि, कांग्रेस का मानना है कि यह भाईचारे का चुनाव होता है. पार्टी नेताओं ने स्थानीय स्तर पर निर्दलीयों को समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी या अन्य पार्टियां अब निर्दलीय विजेता उम्मीदवारों पर दावा ठोंक कर जनता को बरगलाने का काम कर रही हैं, जबकि सभी को पता है कि इन दलों ने सिंबल पर चुनाव लड़ा और निर्दलीयों को इनके खिलाफ जीत मिली है.
भूपेंद्र हुड्डा ने सवाल किया कि बीजेपी बताए कि अगर वो निर्दलीयों को समर्थन कर रही थी तो उसने पार्टी सिंबल पर उम्मीदवार क्यों उतारे. अगर वो पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ रही थी तो फिर निर्दलीयों को समर्थन क्यों किया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जनता ने जिला परिषद के साथ सरपंचों के चुनाव में भी सत्ताधारियों का सूपड़ा साफ कर दिया. कई बड़े नेताओं के परिवार से चुनाव लड़ने वाले और उनकी पार्टी के पदाधिकारी सरपंच तक का चुनाव नहीं जीत पाए.
इन नतीजों ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि बीजेपी-जेजेपी से जनता त्रस्त हो चुकी है. क्योंकि गठबंधन सरकार ने अपना एक भी वादा नहीं निभाया है. यह जनहित में नहीं बल्कि स्वार्थ के आधार पर बना हुआ गठबंधन है. इस गठबंधन को अप्रत्यक्ष तौर पर फायदा पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ने वाली पार्टियों की असलियत भी जनता समझ चुकी है. नतीजों में 2024 का रुझान सामने आ गया है. जनता अब पूरी तरह कांग्रेस को वोट देने का मन बना चुकी है. 2024 के आम चुनाव में हरियाणा की जनता गठबंधन का सफाया करके कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के जिला परिषद चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आप: सुशील गुप्ता